हरिद्वार जहां एक और रामलीला का मंचन समाप्त होने को है वहीं दूसरी तरफ मैदानों में बड़े-बड़े रावण के पुतले लगाने की तैयारी जोरों शोरों पर चल रही है दशहरे की शाम को इन पुतलों का दहन भगवान श्री राम के हाथों से किया जाएगा ऐसे में छोटे-छोटे बच्चों मैं रावण का पुतला बनाकर जलाने की इच्छा हमेशा रही है जिसको देखते हुए कुछ कारीगरों ने रावण मेघनाथ व कुंभकरण के पुतले बनाकर बेचना शुरू कर दिया है यह पुतले हर साइज में बाजारों में उपलब्ध हैं जिन्हें भेल सेक्टर 4 के आसपास तथा कई जगह सड़कों के किनारे बिकते हुए देखा जा सकता है माना जा रहा है कि बच्चे पुतले जलाने का शौक रखते हैं परंतु उन्हें बनाने में बड़ी कठिनाई होती है छोटे बच्चे अक्सर रावण का पुतला ठीक से बना नहीं पाते रावण का पुतला बनाने वाले कारीगर बृजमोहन का कहना है कि बच्चों की सुविधाओं और उनकी इच्छा को देखते हुए हमने रावण मेघनाद व कुंभकर्ण के पुतले सुंदर तरीके से बनाए हैं जिनको बच्चों के हिसाब से कम कीमत पर ही बेचा जा रहा है