पूर्व कृषि मंडी समिति के अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने सफाई व्यवस्था को लेकर बोलते हुए कहा कि जब से दयानंद सरस्वती मुख्य नगर आयुक्त के रूप में हरिद्वार आए हैं तब से हरिद्वार सफाई में नंबर वन पर पहुंच चुका है सावन मेले के दौरान एक अभियान चलाकर उन्होंने 3 दिनों में गंगा घाटों की सफाई करवाई और कार्तिक पूर्णिमा पर खुद मुख्य नगर आयुक्त के हाथ में झाड़ू दिखाई दी ।

 

संजय चोपड़ा ने कहा कि सामाजिक संगठन व धर्म का प्रचार करने वाले उन व्यक्तियों की भी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि वह सफाई का विशेष ध्यान रखें चोपड़ा ने कहा मुख्य नगर आयुक्त और भी कई क्षेत्रों में सराहनीय कार्य कर रहे हैं जबसे प्रधानमंत्री ने स्वच्छ भारत का अभियान चलाया है तब से सफाई को लेकर एक क्रांति आई है इसको लेकर सामाजिक संगठनों को मुख्य नगर आयुक्त के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना चाहिए