जटवारा पुल वेंडिंग जोन पर 8 लाभार्थियों को मिली दुकाने
सहायक नगर आयुक्त के सामने पारदर्शी तरीके से निकाली पर्ची
लघु व्यापारी नेता संजय चोपड़ा ने केंद्र व राज्य सरकार का किया धन्यवाद
*हरिद्वार,* उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार हरिद्वार नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त श्याम सुंदर प्रसाद की अध्यक्षता में ज्वालापुर, पुल जटवाड़ा के वेंडिंग जोन के लाभार्थियों का प्रथम चरण में पर्ची लकी ड्रा निकालकर 8 लघु व्यापारियों को वेंडिंग जोन की दुकानें आवंटित की गई। नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त के कार्यालय पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के सहयोग से वेंडिंग जोन में रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को व्यवस्थित व स्थापित किए जाने की प्रक्रिया को वीडियोग्राफी के माध्यम से प्रथम चरण का आवंटन किया गया। नगर निगम प्रशासन द्वारा प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, उत्तराखंड शासन नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार प्रथम चरण में स्थानीय कारोबारी लघु व्यापारियों को राज्य सरकार के संरक्षण में स्वरोजगार के अवसर दिए जा रहे हैं।
इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त श्याम सुंदर प्रसाद ने कहा नगर आयुक्त के निर्देशन में फेरी समिति के निर्णय के अनुसार फुटपाथ के स्ट्रीट वेंडर्स को राज्य सरकार के संरक्षण में वेंडिंग जोन, हॉकिंग जोन के रूप में व्यवस्थित व स्थापित किए जाने की प्रक्रिया को किया जा रहा है अभी प्रथम चरण में पूर्व वर्ष 2018 के नगर निगम में पंजीकृत स्ट्रीट वेंडर्स को योजना में सम्मलित कर व्यवस्थित किया जा रहा है व पुल जटवाड़ा के अन्य क्षेत्रों में वर्ष 2012 में सौ स्ट्रीट वेंडर्स की छमता का वेंडिंग जोन बनाया जाना है।
लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को राज्य के सभी निकायों के माध्यम से व्यवस्थित व स्थापित किए जाने की प्रक्रिया प्रचलन में है। उन्होंने कहा हम आभारी हैं केंद्र व राज्य सरकार के जो हमारे मांग पत्र पर सहानुभूति से विचार कर अग्रिम कार्रवाई के लिए नगर निगम प्रशासन को निर्देशित किया जा रहा है। उन्होंने कहा लघु व्यापार एसो. उत्तराखंड राज्य बनने के उपरांत विगत वर्षों से रेडी पटरी के लघु व्यापारियों की न्याय संगत मांगों के लिए संघर्ष करता चला आ रहा है, जिसके परिणाम स्वरूप 25 मई 2016 को उत्तराखंड शासन द्वारा नगरीय फेरी नीति नियमावली का शासन आदेश जारी किया जा चुका है इसी के अनुरूप नगर निगम में पंजीकृत लघु व्यापारियों को शहरी समृद्धि से जोड़ा जा रहा है जोकि हर्ष का विषय है।
ज्वालापुर, पुल जटवाड़ा के प्रथम चरण के लकी ड्रा में अपनी औपचारिकता निभा रहे नगर निगम अधीक्षक सुनीता सक्सेना, लिपिक वेदपाल सिंह, सिटी मेंशन मैनेजर अंकित रमोला, लघु व्यापारियों की और से राजेंद्र पाल, तस्लीम अहमद, जय भगवान, चुन्नू चौधरी, कामिल अंसारी, विजेंदर सिंह, रणवीर सिंह आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।