मोती बाजार के व्यापारियों ने नालियों व शौचालय की समस्या से पार्षद दल के उप नेता अनिरुद्ध भाटी व पार्षद किशन बजाज को कराया अवगत

 

मोती बाजार में बहुत समय से शौचालय व टूटी हुई नालियों की समस्या से व्यापारी जूझ रहे हैं इसी को लेकर आज उन्होंने क्षेत्रीय पार्षद किशन बजाज व पार्षद दल के उप नेता अनिरुद्ध भाटी को बुलाकर नाली सीढ़ी व शौचालय का निरीक्षण करवाया इस दौरान अनिरुद्ध भाटी व किशन बजाज ने कहा कि नगर निगम के अधिकारियों से मिलकर वह जल्द ही समस्या का समाधान करवाएंगे तथा सीढ़ी व शौचालय का निर्माण शहर विधायक मदन कौशिक के माध्यम से करवाया जाएगा । हरिद्वार विधानसभा आईटी संयोजक आशुतोष झा ने कहा कि नाली निर्माण होने से क्षेत्र के व्यापारियों को सड़क पर पानी बहने की समस्या से निजात मिलेगी इस दौरान युवा व्यापारी नेता आदित्य झा भाजपा नेता गौरव भारद्वाज मुकेश अरोड़ा मनोज भारद्वाज शिवम कुकरेजा संदीप गोयल आशुतोष झा शिवम ठाकुर संजय कोठियाल राजेश खुराना अजय सक्सेना हैप्पी लालवानी आदि उपस्थित रहे