*हरिद्वार,* मां गंगा के घाटों पर बिंदी, चूड़ी, माला, गंगा जली, प्रसाद बेचकर अपने परिवार का पालन- पोषण करने वाले विष्णु घाट के लघु व्यापारियों ने प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में तुलसी चौक से नगर निगम आयुक्त के कार्यालय तक विष्णु घाट पर वेंडिंग जोन बनाए जाने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी लघु व्यापारियों ने अपनी 01 सूत्रीय मांग को दोहराते हुए अपने मांग पत्र के साथ विष्णु घाट पर वेंडिंग जोन का नक्शा भी सौंपा।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा विष्णु घाट के फुटपाथ के कारोबारी लघु व्यापारियों का वर्ष 2018 में नगर निगम प्रशासन द्वारा सर्वे सूची में सम्मलित किया जा चुका है राष्ट्रीय आजीविका मिशन, राष्ट्रीय पथ विक्रेता संरक्षण अधिनियम, उत्तराखंड शासन नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार मां गंगा के घाटों पर कारोबारी लघु व्यापारियों को वेंडिंग जोन के रूप में व्यवस्थित व स्थापित किया जाना न्याय संगत होगा। उन्होंने यह भी कहा अभी नगर निगम प्रशासन द्वारा मात्र 3 वेंडिंग जोन ही विकसित किए गए हैं, अन्य स्थानों रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, न्यू सब्जी मंडी, ज्वालापुर, सती कुंड इत्यादि क्षेत्रीय कॉलोनियों में भी फुटकर फ्रूट- सब्जी के बाजार वेंडिंग जोन के रूप में बनाए जाने का लक्ष्य नगर निगम प्रशासन द्वारा निर्धारित किया जाना चाहिए।
विष्णु घाट पर वेंडिंग जोन बनाए जाने की मांग करते प्रदर्शनकारियों में प्रदेश महामंत्री मनोज कुमार मंडल, जिला अध्यक्ष राजेंद्र पाल, पिंक वेंडिंग जोन की अध्यक्ष पूनम माखन, कामिनी मिश्रा, पुष्पा दास, विमला देवी, नंदकिशोर गोस्वामी, धीरज कश्यप, कमल पंडित, हेमंत शर्मा, चंदन सिंह रावत, लकी चौधरी, नंदकिशोर, सत्यम सिंह, महेश गुप्ता, साधु शरण, पंडित प्रभात चौधरी, बिरेंद्र कुमार, अशोक कुमार, जितेंद्र पाल आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।