महिला महाविद्यालय (पी.जी.) कॉलेज सती कुंड कनखल हरिद्वार में (सेंटर ऑफ होम साइंस) के द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया इस दिवस को स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस के उपलक्ष में मनाया जाता है। इस अवसर पर महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद की जीवन शैली व शिक्षा से संबंधित पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बीएससी होम साइंस की छात्राएं शालू, मनीषा, एमएससी फूड एंड न्यूट्रिशन से आयुषी, वंदना, ज्योति, रोहिनी, अरमाना m.a. होम साइंस से पूजा, कुंती, अंजू पीजी डिप्लोमा से सेहर ने भाग लिया। शीशराम मेमोरियल ट्रस्ट व गवर्निंग बॉडी सचिव डॉ अशोक शास्त्री तथा महिला महाविद्यालय की सचिव डॉ वीणा शास्त्री ने छात्राओं को स्वामी विवेकानंद जी से संबंधित रोचक बातें बताई। डायरेक्टर डॉक्टर अल्पना शर्मा ने कहा कि छात्राओं को स्वामी विवेकानंद जी की जीवन शैली से प्रेरणा लेनी चाहिए और उस पर अमल करना चाहिए ।इस अवसर पर गृह विज्ञान विभाग से सभी शिक्षिकाएं डॉक्टर शैलजा देशवाल, डॉक्टर मानसी हंस, एकता अरोड़ा, डॉक्टर रूपाली गुप्ता, चेतना अरोड़ा, कुमारी पारुल, कुमारी रानी उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान m.a. होम साइंस की गंगा द्वितीय स्थान एमएससी थर्ड सेमेस्टर की आयुषी व तृतीय स्थान एमएससी फर्स्ट सेमेस्टर की रोहिणी जोशी का रहा