चोरी के आरोपी की दिल्ली में छत से गिरने पर हुई मौत पूर्व विधायक सुरेश राठौर के यहां हुई थी चोरी
हरिद्वार बहादराबाद थाना क्षेत्र में पुलिस की कस्टडी से भागने के दौरान चोरी के आरोप में गिरफ्तार आरोपी की मौत हो गई एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने बताया की 11 जनवरी को पूर्व विधायक सुरेश राठोर के द्वारा मुकदमा दर्ज करवाया गया था इसमें उनके डीजीलॉकर से सामान चोरी होना बताया गया था इस पर उनके द्वारा 5 – 7 व्यक्तियों के नाम भी लिखवाए गए । पुलिस ने अपनी तहकीकात में सभी को पूछताछ के लिए बुलाया जिसके बाद शक की सुई अंकित नाम के एक लड़के पर रुकी जो जिला बिजनौर नगीना का रहने वाला था और कुछ समय पहले पूर्व विधायक सुरेश राठौर के घर में नौकरी करता था। पुलिस ने अंकित से पूछताछ में पाया चोरी उसी के द्वारा की गई है पुलिस ने काफी सारा सामान बरामद कर लिया जिसके बाद कुछ सामान उसने अपने दोस्त को दिल्ली में दिया हुआ था जिसे बरामद करने के लिए पुलिस उसे दिल्ली लेकर गई थी जहां पर उसने मौका देख कर पुलिस को धक्का दिया और हाथ छुड़ाकर एक बिल्डिंग की छत से कूद गया परंतु नीचे गिर कर वह बुरी तरह घायल हो गया जिस पर पुलिस द्वारा उसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई अजय सिंह ने बताया कि उसके घर वालों को जानकारी दे दी गई है