हरिद्वार पूर्व से घोषित कार्यक्रम पठान मूवी के विरोध के चलते आज बजरंग दल के विभाग संयोजक नवीन प्रधान के नेतृत्व में बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा सिडकुल हरिद्वार के पेंटागन मॉल में पठान मूवी का जबरदस्त विरोध किया गया बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की तादात देखकर आसपास के कई थानों से पुलिस फोर्स को मौके पर अधिकारियों द्वारा बुला लिया गया।
जहाँ पर पुलिस अधिकारियों से बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की तीखी नोकझोंक हुई उसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता हनुमान चालीसा व देशभक्ति के गीत गाते हुए पेंटागन मॉल के गेट पर बैठ गए पुलिस उन्हें अंदर जाने से रोक रही थी। बाद में पुलिस द्वारा बजरंग दल के कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन भेज दिया गया। इस दौरान भूपेंद्र सैनी जिला मंत्री विहिप नवीन प्रधान विभाग संयोजक बजरंग दल जितेंद्र तोमर जिला संयोजक बजरंग दल अमित मुल्तानिया जिला सह गोरक्षा प्रमुख बजरंग दल
ललित राजपूत कार्तिक दिवाकर कमल उलियान परजीत सिंह दीपांक आशु गुप्ता अमन राजपूत जितेश शर्मा उदय सिंह व पिंटू आदि शामिल रहे