*हरिद्वार,* उत्तराखंड राज्य में भारतीय जनता पार्टी की पुष्कर सिंह धामी की सरकार को आगामी 23 मार्च को 01 वर्ष पूर्ण होने जा रहा है जहां भाजपा केंद्रीय नेतृत्व द्वारा सभी वरिष्ठ भाजपा के कार्यकर्ता नेता, विधायकों को सरकार में नई जिम्मेदारी दिए जाने की प्रक्रिया की जा रही है वही उत्तराखंड पंजाबी सहायक सभा के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी के प्रभारी दुष्यंत गौतम से संयुक्त रूप से मांग की आगामी मंत्रिमंडल के विस्तार में पंजाबी समुदाय के विधायक प्रदीप बत्रा को राज्य सरकार में प्रतिनिधित्व देते हुए मंत्री बनाए जाने की मांग को दोहराया। रुड़की से विधायक प्रदीप बत्रा की राजनीतिक सामाजिक जनता के प्रति समर्पित रहकर केंद्र और राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का आम जनता को संरक्षण के साथ भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा को बढ़ाने के लिए. प्रयास करते चले आ रहे हैं।
इस अवसर पर पंजाबी सहायक सभा के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा रुड़की से भारतीय जनता पार्टी के विधायक प्रदीप बत्रा का एक राजनीतिक अनुभव की दृष्टिगत भाजपा हाईकमान को उत्तराखंड सरकार में पंजाबी समाज के विधायक को सरकार में प्रतिनिधित्व दिया जाना पंजाबी समाज के साथ एक न्याय पूर्ण रवैया होगा। उन्होंने यह भी कहा पूर्व भर्ती भारतीय जनता पार्टी की सरकारों में पंजाबी समाज से हरबंस कपूर महा योद्धा के रूप में पंजाबियों का प्रतिनिधित्व करते आए हैं। उन्होंने यह भी कहा उत्तराखंड सरकार में हरिद्वार से कोई विधायक मंत्री के रूप में भाजपा हाईकमान द्वारा समाहित नहीं किया जा सका ऐसे सरल स्वभाव के विधायक प्रदीप बत्रा को राज्य सरकार में मंत्री बनाया जाने से उत्तराखंड के कोने-कोने में पंजाबी समुदाय अपने आप को सम्मानित महसूस करेग और आगामी निकाय चुनाव, लोकसभा चुनाव में खुलकर भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में एकजुटता का परिचय देगा ऐसा हमें विश्वास है।
Weउत्तराखंड पंजाबी सहायक सभा के उपाध्यक्ष राजेश खुराना, अजय सटाना, राजेश अरोड़ा, राजेश दुआ, हरिओम कपूर, देवेंद्र चावला, सुरेंद्र खुराना, रवि सभरवाल, हरीश भाटिया, नितिन चोपड़ा, हरिकिशन खन्ना, ओमप्रकाश भाटिया, देवेंद्र भाटिया, नंदकिशोर चुग, राजकुमार सरीन, मनीष कपूर, देवेश सूरी आदि ने प्रमुखता से रुड़की पंजाबी समुदाय के विधायक प्रदीप बत्रा को उत्तराखंड सरकार में मंत्री बनाए जाने की मांग को प्रमुखता से उठाया।