*हरिद्वार,* नशा मुक्ति के खिलाफ अनोखा अभियान नशा मुक्ति आदर्श संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक संजय कुमार पहलवान द्वारा ज्वालापुर, गूगल रोड स्थित झंडा ग्राउंड में तीन दिवसीय दंगल कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें तीसरे समापन कार्यक्रम में पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष, भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय चोपड़ा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की नशा मुक्ति आदर्श संघर्ष समिति के सभी पदाधिकारियों का उत्साह वर्धन कर नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाने के लिए संकल्प लिया। मुख्य अतिथि पूर्व मंडी समिति चेयरमैन संजय चोपड़ा का समिति के संयोजक पहलवान संजय कुमार, पहलवान कुलवीर द्वारा पगड़ी पहनाकर कुश्ती पहलवानों का हाथ से हाथ मिला कर दंगल कुश्ती का शुभारंभ भी किया। नशा मुक्ति आदर संघर्ष समिति का उद्देश्य गांव, मोहल्ले, पट्टी, चौक चौराहे पर कुश्ती दंगल कराकर युवाओं में पहलवानी का जोश मैं देश की धरोहर कुश्ती दंगल खेल के माध्यम से व्यायाम योगशाला चुस्ती फुर्ती के साथ युवा नशाखोरी से दूर रहकर स्वस्थ रहें और खेल प्रेमी बने।
इस अवसर पर पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष, भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय चोपड़ा ने कहा नशा मुक्ति अभियान का अनोखा तरीका सराहनीय है। उन्होंने कहा शीघ्र ही नशा मुक्ति आदर्श संघर्ष समिति के पदाधिकारियों के प्रस्ताव मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सन्मुख प्रेषित किए जाएंगे राज्य के खेलकूद मंत्रालय द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में व शहरी क्षेत्रों में कुश्ती दंगल को बढ़ावा देने के लिए लक्ष्य निर्धारित कर सरकारी तौर पर समितियों के गठन किए जाने चाहिए। खेलकूद दंगल कुश्ती के माध्यम से नशा मुक्ति अभियान को आगे बढ़ाने के लिए भर्तक प्रयास सामाजिक रूप से किए जाएंगे।
नशा मुक्ति आदर्श संघर्ष समिति द्वारा आयोजित किए गए तीन दिवसीय दंगल कुश्ती के कार्यक्रम में शिरकत करते सामाजिक कार्यकर्ता राजेश खुराना, कुंवर सिंह मंडवान, रणवीर सिंह, विजेंद्र चौधरी, जय भगवान, विकास कुमार, ओमप्रकाश भाटिया, पंडित मनीष शर्मा, कमल सिंह, गौरव चौहान, आजम अंसारी, नजाकत अली आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।