*आगामी 11 अप्रैल से 13 अप्रैल तक रेडी पटरी के लघु व्यापारी को प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स प्रधानमंत्री स्वनिधि महोत्सव के माध्यम से जन जागरण अभियान चलाए जाएंगे: संजय चोपड़ा*
*हरिद्वार,* रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के ज्यादा से ज्यादा लाभार्थी बनाए जाने के लक्ष्य को निर्धारित करते हुए लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा की अध्यक्षता में न्यू स्मार्ट वेंडिंग जोन प्रांगण में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का संचालन जिला अध्यक्ष राजेंद्र पाल ने किया, बैठक में आगामी कार्यक्रम को लेकर प्रस्ताव प्रदेश महासचिव मनोज मंडल द्वारा प्रस्तुत किए गए। बैठक में तय किया गया आगामी 11 अप्रैल से 13 अप्रैल तक सभी प्रतिनिधि संगठनों के साथ प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स स्वनिधि महोत्सव के माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत पंजीकृत रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को 10,000 की अनुदान राशि दिलाना व पीएम स्वनिधि योजना के तहत 50 हजार की लोन राशि बैंकों के माध्यम से उपलब्ध कराना अन्य क्षेत्रों में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना के तहत रोजगार के संसाधन उपलब्ध कराने के लक्ष्य पूर्ति को लेकर निर्धारित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी के संयुक्त निर्देशन में भारतवर्ष के सभी रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ दिलाने के लिए भर्तक प्रयास किए जा रहे हैं प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना के क्रियान्वयन के लिए 11 अप्रैल से 13 अप्रैल तक रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को एक जागरूकता अभियान के साथ सर्वजनिक शिविर लगाकर केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने के लिए कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा कोविड-19 के दौरान 50 लाख स्ट्रीट वेंडर्स को 10,000 की लोन राशि बैंकों के माध्यम से दी जाती रही है अब स्ट्रीट वंडर्स की पहचान के लिए सामाजिक सुरक्षा प्रदान करते हुए 10 हजार की अनुदान राशि उपलब्ध कराने के लिए सभी पंजीकृत लाभार्थी रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को जागरूक अभियान चलाकर स्ट्रीट वेंडर्स जन कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा।
बैठक में सम्मलित हुए लघु व्यापारी में वरिष्ठ लघु व्यापारी नेता कमल कुमार, जय भगवान, रणवीर सिंह, विजेंद्र चौधरी, चुन्नू चौधरी, अनूप सिंह, विकास कुमार, प्रदुमन सिंह, विकास सक्सेना, मोहनलाल, लाल चंद गुप्ता, भोला शंकर, विकास सक्सेना, कामिल अंसारी, आजम, नईम सलमानी, यामीन, नम्रता सरकार, सुनीता चौहान, मंजू पाल, संगीता देवी, पुष्पा दास, आशा कश्यप, सुमन गुप्ता, वीरेंद्र आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।