प्रधानमंत्री के आदेशों का पालन करो सीएम के आदेशों का पालन करो के नारों से गूंज उठा हरिद्वार नगर निगम
हरिद्वार नगर निगम हरिद्वार में आज लघु व्यापारियों ने अपनी मांगों को दोहराते हुए जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन करके सहायक नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन । राज्य फेरी नीति नियमावली के तहत राज्य में सभी निकायों के द्वारा वेंडिंग जोन स्थापित किए जाने हैं परंतु इसमें नगर निगम अधिकारियों द्वारा की जा रही लापरवाही को लेकर लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में आज लघु व्यापारियों ने जोरदार प्रदर्शन कर अधिकारियों को जगाने का काम किया सुबह 10:30 बजे ही लघु व्यापारी सैकड़ों की तादात में निगम के बाहर इकट्ठा हो गए और वहां से जोरदार नारेबाजी करते हुए सहायक नगर आयुक्त श्याम सुंदर प्रसाद के कार्यालय के बाहर पहुंच गए।
लघु व्यापारी नेता संजय चोपड़ा ने कहा कि राज्य फेरी नीति कानून के तहत राज्य में निकायों द्वारा वेंडिंग जोन जल्द से जल्द बनाए जाने चाहिए चोपड़ा ने कहा कि 26 तारीख को हुए घटनाक्रम के कारण निगम द्वारा सेक्टर-2 बैरियल से भगत सिंह चौक की दुकानों वाली सूची को अभी तक प्रकाशित नहीं किया गया है जिसे जल्दी से जल्दी प्रकाशित किया जाए । उन्होंने कहा की सरकार सभी को रोजगार देना चाहती है ऐसे में रेहड़ी पटरी वालों को वेंडिंग जोन बनाकर जल्द से जल्द दिए जाएं। संजय चोपड़ा ने कहा कि सीएम द्वारा कल प्रधानमंत्री आवास के साथ-साथ और भी बहुत सारी योजनाओं का लोकार्पण किया गया ऐसे में निगम को जो वेंडिंग जोन बन चुके हैं उनका भी लोकार्पण करवाना चाहिए था आज 2 साल हो गए हैं ललतारा पुल वाला वेंडिंग जोन बनकर तैयार हो चुका है परंतु उसका लोकार्पण नहीं हुआ उन्होंने कहा कि सरकार को संज्ञान लेना चाहिए कि कौन-कौन सा निकाय राज्य तेरी नीति तथा स्वनिधि योजना पर काम कर रहा है। उन्होंने नगर सहायक आयुक्त श्यामसुंदर प्रसाद को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
श्याम सुंदर प्रसाद ने बताया कि लघु व्यापारियों की पहली मांग सेक्टर 2 से भगत सिंह चौक वाली सूची को प्रकाशित करने की है क्योंकि जो लोग वेरीफाई हो चुके हैं उनकी सूची जल्द से जल्द प्रकाशित की जाए
दूसरी मांग पंतदीप क्षेत्र में वेंडिंग जोन बनाया जाए
तीसरी पीएम स्वनिधि योजना के तहत पात्र लोगों को एल ओ आर जारी किया जाए। जिससे वह दस हजार रु का लोन ले सकें ।
चौथी माँग यह है कि निगम द्वारा बनाया गया लाइसेंस का नवीकरण किया जाए।
उन्होंने कहा कि यह सभी मांगे जायज है इस पर शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी।
नगर निगम घेराव के दौरान सभा को संबोधित करते महासचिव मनोज कुमार मंडल, राजेंद्र पाल, राजकुमार एंथोनी विकास सक्सेना हरपाल सिंह दिलीप गुप्ता लालचंद रणवीर सिंह जय भगवान, अनूप सिंह, पवन कुमार, प्रिंस साहू, किशन लाल, कुंदन कश्यप, हरिकिशन, कमल पंडित, नंदकिशोर नंदू, मोहनलाल, हेमंत कुमार, तस्लीम अहमद, धर्मपाल कश्यप, जमीन अंसारी, आजम अंसारी, विजेंदर चौधरी, सुमित सैनी, पूनम माखन, पुष्पा देवी, कामिनी, पार्वती देवी, मंजू पाल सुनीता चौहान, सुमन गुप्ता, आशा देवी, नम्रता सरकार आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।