हरिद्वार। दिनांक 28.09.2021- हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण द्वारा आज मंगलवार को दो अनाधिकृत निर्माणों को सील किया गया है। प्राधिकरण द्वारा भोला गिरी रोड़ स्थित हितबद्ध व्यक्ति, प्रबंधक श्री रामशरण आश्रम बिरला घाट जोधामल रोड़ आनंदमयी सेवा सदन इंटर कालेज के पास तीन मंजिला बिल्डिंग में किए जा रहे अनाधिृत नवनिर्माण को सील किया गया है। इसी क्रम में प्राधिकरण टीम ने श्री आशुतोष शर्मा पुत्र स्व0 श्री सुभाष शर्मा द्वारा सतीघाट पार्किंग के सामने कनखल हरिद्वार में अनाधिकृत रूप से बनी हुई दो दुकानों को सील किया गया है। साथ ही अनाधिकृत निर्माणकर्ताओं को यह निर्देश भी दिए गए हैं कि अनाधिकृत निर्माण पर लगायी गयी सील को न तो ध्वस्त करें और न ही होने दंे। सीलिंग कार्यवाही के दौरान अधिशासी अभियंता श्री माधवानन्द जोशी, सहायक अभियन्ता श्री पंकज पाठक, जूनियर इंजीनियर त्रिपन सिंह पंवार, जूनियर इंजीनियर श्री बलराम सिंह, जूनियर इंजीनियर श्री शिशुपाल सिंह राणा की टीम द्वारा उक्त दोनों अनाधिकृत निर्माणों में सीलिंग की कार्यवाही की गयी है।