इस बार भी सहायक नगर आयुक्त ने लघु व्यापारियों को थमा दिया आश्वासन
पहले भी कई बार दे चुके हैं कई बार आश्वासन
अधिकारी नहीं कर रहे सेक्टर 2 से भगत सिंह चौक के लघु व्यापारियों की सूची को प्रकाशित
*प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा की अगुवाई में अपनी 3 सूत्रीय मांगों को लेकर सहायक नगर आयुक्त श्याम सुंदर प्रसाद से की सामूहिक रुप से लघु व्यापारियों ने मुलाकात।*
*राज्य फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार क्रियान्वित किया जाना न्याय संगत होगा: संजय चोपड़ा*
*हरिद्वार,* रेडी पटरी के लघु व्यापारियों ने पुनः अपनी 3 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती की अनुपस्थिति में सहायक नगर आयुक्त श्याम सुंदर प्रसाद के कार्यालय पर पहुंचकर सामूहिक रूप से रेडी पटरी के लघु व्यापारियों के संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ सेक्टर-2 बैरियल से भगत सिंह चौक तक प्रस्तावित वेंडिंग जोन के पंजीकृत लघु व्यापारियों की लाभार्थी सत्यापन सूची सामूहिक रूप से सहायक नगर आयुक्त फेरी समिति प्रभारी अधिकारी श्याम सुंदर प्रसाद को सौंपी। रेडी पटरी के लघु व्यापारियों ने अपनी तीन सूत्रीय मांगों को दोहराते हुए ज्वालापुर, पुल जटवाड़ा. के वेंडिंग जोन में दूसरे चरण की लाभार्थी सूची प्रकाशित किए जाने की मांग के साथ उत्तरी हरिद्वार सप्त ऋषि मार्ग भीमगोडा, खड़खड़ी, पंतदीप पार्किंग. प्राचीन काली मंदिर. विष्णु घाट पुल, कनखल दक्ष मंदिर, पुराना बंगाली मोड़, श्री यंत्र मंदिर, ज्वालापुर मंडी के सामने गणेश पुरम, आर्य नगर चौक, सीवरेज पंपिंग स्टेशन, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, भल्ला कॉलेज स्टेडियम इत्यादि क्षेत्रों में युद्ध स्तर पर वेंडिंग जोन बनाए जाने की कवायद तेज किए जाने की मांग को भी प्रमुखता से दोहराया।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा फेरी समिति की बैठक के निर्णय क्रियान्वित ना होने के कारण रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को राष्ट्रीय पथ विक्रेता संरक्षण अधिनियम, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना, उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली 2016 का पूर्ण रुप से लाभ नहीं मिल पा रहा है जोकि चिंता का विषय है। उन्होंने कहा अभी नगर निगम प्रशासन द्वारा तीन वेंडिंग जोन बनाए गए हैं लेकिन मूलभूत सुविधाएं समय से ना मिलने के कारण स्थानीय लाभार्थी (स्ट्रीट वेंडर्स ) लघु व्यापारियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा आने वाले कांवड़ मेले के दृष्टिगत रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को व्यवस्थित व स्थापित किए जाने को लेकर शहरी क्षेत्र में बड़ी योजनाएं बनाकर उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार क्रियान्वित किया जाना न्याय संगत होगा। संजय चोपड़ा ने यह भी कहा बाहरी राज्यों से आने वाले रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को सत्यापन सर्वे की आवश्यकता है उत्तराखंड के स्थानीय लघु व्यापारी समय-समय पर नगर निगम प्रशासन के दिशा कर्म पालन करते चले आ रहे हैं ऐसे में अन्य राज्यों से आने वाले रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स का निगम प्रशासन द्वारा पंजीकरण में परिचय पत्र दिया जाना चाहिए समय रहते क्षेत्रीय (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारी की पहचान की जा सके।
इस अवसर पर लघु व्यापारियों को आश्वसित करते हुए सहायक नगर आयुक्त श्याम सुंदर प्रसाद ने कहा नगर आयुक्त के निर्देशन में नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार चतुर्थ वेंडिंग जोन की सूची सत्यापित की जा चुकी है शीघ्र ही अग्रिम कार्रवाई योजनाबद्ध तरीके से प्रकाशित कर वेंडिंग जोन स्थापित किए जाएंगे।
सहायक नगर आयुक्त श्याम सुंदर प्रसाद से मिलकर अपनी 3 सूत्रीय मांगों को दोहराते लघु व्यापारियों में प्रदेश संगठन मंत्री राजेंद्र पाल, अनूप सिंह, सुरेश शर्मा, पवन कुमार, सोनू पाल, मुकेश दीवान, संगम रावत, नेपाल सिंह, पर्वत पाल, चित्र पाल, मोहम्मद अली, यामीन अंसारी, मुस्तकीम अब्दुल मलिक, आजम खान, श्रीमती नम्रता सरकार, किरण शर्मा, सुनीता चौहान, पुष्पा देवी आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।