प्याऊ के पास पड़े पत्थर बन रहे परेशानी का सबब

आसपास के दुकानदारों में भारी रोष

जेई ने कहा लगेगा अभी और भी वक्त लगेगा

हरिद्वार मोती बाजार बड़ी सब्जी मंडी चौक पर बरसों पुराना सरकारी प्याऊ बना हुआ है जो आज लगभग विरान पड़ा हुआ है जिसका बड़ा कारण यह है कि प्याऊ के पास जल संस्थान के बड़े-बड़े टूटे-फूटे पत्थर पढ़े हुए हैं जिसके कारण बरसात के दिनों में मिट्टी और कीचड़ वहां पर जमा हो जाता है और पानी पीने के लिए आसपास के दुकानदारों तथा यात्रियों को उन पत्थरों और कीचड़ में से चल कर जाना पड़ता है जिसके कारण कई बार यात्रियों को चोट भी लग चुकी है इस बारे में जब जल संस्थान के एक अधिकारी को अवगत कराया गया तो अधिकारी ने लापरवाही के साथ कहा कि अभी इस काम में समय लगेगा जबकि आसपास के व्यापारियों का कहना है कि हम करीब 2 महीने पहले ही जल संस्थान के कर्मचारियों को यह जगह दिखा चुके हैं ऐसे में जल संस्थान के कर्मचारियों की लापरवाही सामने आ रही है आसपास के व्यापारियों का कहना है कि अगर जल्द ही यह अपने पत्थर जल संस्थान ने नहीं हटाए तो उनके खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। वार्ता करने वालों में राजेश खुराना अभिनव संजय भारद्वाज अनुज गर्ग हंसराज दुआ हेमू शर्मा सूरज गुप्ता अनिल पाल आशीष गुप्ता आदि मौजूद थे।