*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्राथमिकता के आधार पर उत्तराखंड राज्य में बारिश से हुए नुकसान को लेकर कोई बड़ी घोषणा करें: संजय चोपड़ा*

*हरिद्वार,* लगातार मूसलाधार बारिश भूस्खलन बादल फटने से हिमालयन ग्लेशियर आने की वजह से पर्वतीय मैदानी क्षेत्रों में प्राकृतिक आपदा जैसी घटनाओं से प्रभावित हुए किसान व्यापारी, आम नागरिकों को सरकार की और से राहत दिए जाने की मांग को लेकर पूर्व मंडी अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ई-मेल द्वारा पत्र भेजकर उत्तराखंड राज्य में प्राकृतिक आपदा घोषित कर बरसात भूस्खलन से प्रभावित हुए उत्तराखंड वासियों को उचित मुआवजा राशि व राशन सामग्री के साथ मूलभूत सुविधाएं देकर ठहराव प्रबंधन किए जाने की मांग को दोहराया।

 

इस अवसर पर पूर्व मंडी अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा मूसलाधार बारिश भूस्खलन से प्रभावित हुए उत्तराखंड वासियों को राज्य सरकार के उचित प्रबंधनो के साथ मुआवजा राशि दिए जाने की पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्राथमिकता के आधार पर उत्तराखंड राज्य के लिए कोई बड़ी घोषणा किया जाना न्याय संगत होगा। उन्होंने यह भी कहा पर्वतीय व मैदानी क्षेत्रों में मानसून बारिश होने के कारण काफी प्रभावित हुआ है जहां एक और शहरी क्षेत्रों में जलभराव के कारण दुकानों व मकानों में पानी भरा हुआ है वही किसानों की मक्का व धान की फसल चौपट हो गई है उत्तराखंड वासियों को ऐसी स्थिति से उबरने के लिए सरकार की और से पूरे राज्य में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की निगरानी में राहत समितियों का गठन तत्काल किया जाना उचित होगा।