हरिद्वार नगर निगम में सिटी मेंशन मैनेजर है अंकित रमोला

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की चल रही थी नगर निगम में कार्यशाला जिसमें लघु व्यापारियों के प्रतिनिधि को ना बुलाने पर संजय चोपड़ा हुए आगबबूला

संजय चोपड़ा ने अंकित रमोला को खूब सुनाई खरी-खोटी कार्यशाला में ना बुलाने पर उच्च अधिकारियों से अंकित रमोला की करी शिकायत

*हरिद्वार,* नगर निगम सभागार में नगर निगम प्रशासन द्वारा आयोजित की गई प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत कार्यशाला में रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के प्रतिनिधि सम्मलित ना किए जाने से आक्रोशित लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने सिटी मेंशन मैनेजर अंकित रमोला पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि हरिद्वार नगर निगम में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत जिन स्ट्रीट वेंडर्स को लोन प्रक्रिया से जोड़ा गया पूरे प्रकण्ड की जांच की मांग को लेकर उत्तराखंड शासन में अपर सचिव से दूरभाष पर वार्ता कर बताया गया स्थानीय अधिकारी सिटी मेंशन मैनेजर अंकित रमोला द्वारा कुछ चुनिंदा एनजीओ को बुलाकर कार्यशाला की जा रही है जबकि भारत सरकार राज्य सरकार द्वारा रेड़ी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स को प्रोत्साहित किए जाने को लेकर सरकारी गंभीर हैं ऐसी स्थिति में रेड़ी पटरी वालों की उपेक्षा किया जाना न्याय पूर्ण नहीं है इसीलिए आने वाले दिनों में लिखित रूप से स्थानीय अधिकारी के खिलाफ मुख्यमंत्री के यहां शिकायत दर्ज कराई जाएगी।