प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत हरिद्वार में अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन द्वारा लोन के लिए किया रजिस्ट्रेशन
50 लोगों को एल ओ आर नंबर जारी कर 100 लोगों के किए सर्वे
हरिद्वार केंद्र सरकार की योजना को क्रियान्वयन करने के उद्देश्य से आज सेक्टर 1 में अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन द्वारा कैंप लगाकर प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना को जनता तक पहुंचाने का काम किया गया ।जिसमें अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन से अवदीप सैनी ने बताया की इस कैंप में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडरो का सर्वे कर दस हजार रु के लोन के आवेदन हेतु रजिस्ट्रेशन किया गये । जिसके तहत संस्था द्वारा 100 लोगों का सर्वे करके 50 लोगों को एल ओ आर नंबर जारी किया गया है इस दौरान इंडियन बैंक द्वारा 20 स्ट्रीट वेंडर के जीरो बैलेंस पर खाते भी खोले गए। अवदीप सैनी ने बताया कि साथ में खाता खोले जाने से लोन की राशि बहुत जल्द ही उनके खाते में आ जाएगी ।
इस दौरान अवदीप सैनी आशु कुमार अमित कश्यप इंडियन बैंक से कौशलेंद्र और विकास शामिल रहे।