ऋषिकुल क्षेत्र में संचालित श्री गेस्ट हाउस में चल रही और सामाजिक गतिविधियों के विरोध में मोहल्ले वासियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए गेस्ट हाउस संचालक के परिवार का सामाजिक रूप से बहिष्कार किया।

क्या रहा कारण

ऋषिकुल क्षेत्र में श्री गेस्ट हाउस में काफी समय से अवैध गतिविधियां जिसमें देह व्यापार और अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा था जिसको लेकर मोहल्ले वालों में काफी समय से रोष था उसी को लेकर आज सभी ने गेस्ट हाउस के मलिक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया

ऋषिकुल क्षेत्र के पार्षद ललित रावत के नेतृत्व में मोहल्ले वासियों ने व्यापक रूप से नारेबाजी कर प्रदर्शन किया । प्रदर्शन से पूर्व पार्षद ललित रावत के आवास पर मोहल्ले वासियों की एक मीटिंग आहूत की गई बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी मोहल्लेवासी श्री गेस्ट हाउस के स्वामी के सभी प्रतिष्ठानों के साथ इनका निजी तौर पर सामाजिक बहिष्कार करेंगे ना इनको कोई अपने किसी कार्यक्रम में बुलाएगा न हीं कोई उनके यहां जाएगा।
प्रदर्शन करने वालों में पूर्व पालिका उपाध्यक्ष जगत सिंह रावत, दीपक पांडे, मनीष रावत, रवि मिश्रा, विपिन शर्मा  सुशील रावत गीता उप्रेती,वर्षा पोखरियाल,रितु उप्रेती, वंदना पांडे ,उमा जोशी, सीमा भट्ट ,सरिता पांडे ,ललिता पांडे ,निधि असवाल, कुसुम रावत ,सीमा भट्ट ,हेमा रावत,ममता पांडे,आयुषी रावत, मालती आदि सेकड़ो महिला व पुरुष मौजूद रहे