हरिद्वार   हाल ही में ऋषिकुल निवासियों और स्थानीय पार्षद द्वारा जिस तरह से अनैतिक कार्य का विरोध किया गया यह बात पूरे शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है लोग पार्षद ललित रावत के साथ-साथ वहां के निवासियों की हिम्मत की भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे हैं आपको बता दे की ऋषिकुल में कुछ दिन पहले एक होटल में देह व्यापार का धंधा पर चल रहा था जिस पर पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई इस होटल की स्थानीय लोगों ने पहले भी कई बार पुलिस को शिकायत कर चुके थे परंतु होटल मालिक द्वारा देह व्यापार का धंधा बंद नहीं किया गया इस घटना के बाद होटल मालिक की दुकान जो की होटल के नजदीक और मेंन रोड पर है पर शराब का जखीरा आबकारी विभाग द्वारा बरामद किया गया जिसको लेकर पार्षद ललित रावत के साथ-साथ स्थानीय निवासियों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने होटल मालिक के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जमकर नारेबाजी की तथा उसका सामाजिक बहिष्कार कर दिया । इस घटना को अभी 48 घंटे भी पूरे नहीं हुए थे की एक और सोमपाल नाम के शराब माफिया ने ऋषिकुल बस अड्डे के बाहर शराब बेचना शुरू कर दीया। इस बात का जैसे ही वहां के एक वरिष्ठ पत्रकार को पता चला तो उन्होंने इस बात की सूचना पार्षद को दी और मोहल्ले के सभी लोगों ने इकट्ठा होकर शराब माफिया सोमपाल को पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया । इस बात की पूरे हरिद्वार शहर के लोग आज चर्चा करते हुए दिखाई दे रहे हैं उनका कहना है कि हरिद्वार का शायद ही कोई गली मोहल्ला ऐसा होगा जहां पर जहां कोई अवैध काम नही हो रहा हो इस काम को रोकने मैं पुलिस भी नाकाम साबित हो रही है ऐसे में सभी हरिद्वार वासियो का कहना है की अगर ऋषिकुल निवासियों की तरह सभी लोग अपने आस पास हो रहे अवैध काम को रोकने के लिए सभी एकता दिखाते हुए खुद ही जाकर उसका विरोध करें तो किसी भी गलत काम करने वाले की हिम्मत नहीं होगी कि वह गलत काम कर सके ऐसे में पुलिस की भी कोई जरूरत नहीं पड़ेगी आज ऋषिकुल के सभी निवासियों को हरिद्वार वासी सम्मान की दृष्टि से देखते हुए उन्हें अपना आदर्श मान रहे हैं।