*पंतदीप पार्किंग के विकास में रेडी पट्टी के लघु व्यापारियों को सम्मलित कर वेंडिंग जोन के रूप में व्यवस्थित व स्थापित करें जिला प्रशासन: संजय चोपड़ा*

*हरिद्वार,* उत्तराखंड शासन द्वारा जिला अधिकारी धीरज सिंह गर्ब्याल को हरिद्वार नगर निगम प्रशासक नियुक्त होने के प्रथम बार रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के सामूहिक संगठन लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने नगर निगम क्षेत्र के स्थानीय संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ नगर निगम के प्रशासक जिला अधिकारी धीरज सिंह गर्ब्याल से कुंभ मेला कार्यालय में मुलाकात कर पंतदीप पार्किंग में सरकार के निर्देशन में किया जा रहे विकास के मानचित्र में स्थानीय कारोबारी रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को सम्मलित कर उचित स्थान के साथ वेंडिंग जोन के रूप में व्यवस्थित व स्थापित किए जाने की मांग को प्रमुखता से दोहराया।

इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा पूर्व वर्ष 2012 में तत्कालीन जिलाधिकारी सचिन कुर्वे द्वारा प्रशासक के रूप में नगर निगम के समस्त क्षेत्र में सर्वे कराकर 15 वेंडिंग जोन चिन्हित किए गए थे चिन्हित किए गए सभी वेंडिंग जोन में से तीन वेंडिंग जोन बनाए जा चुके हैं। चौथा वेंडिंग जोन सेक्टर 2 बैरियर से भगत सिंह चौक तक का कार्य प्रचलन में है। उन्होंने कहा नगर निगम का क्षेत्रफल का विस्तार किया जा चुका है लेकिन नए वेंडिंग जोन भी चिन्हित किए जाने चाहिए पंतदीप पार्किंग रोड़ी बेल वाला, धोबी घाट, सर्वानंद घाट सहित रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, नया मेडिकल कॉलेज, ज्वालापुर मंडी के सामने भल्ला कॉलेज स्टेडियम ऋषिकुल इत्यादि आबादी के क्षेत्र में रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को छोटे-छोटे वेंडिंग जोन के रूप में अलग से पहचान बनाकर प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना के तहत केंद्र और राज्य सरकार के संरक्षण में व्यवस्थित व स्थापित किया जाना न्याय पूर्ण होगा।

जिला अधिकारी नगर निगम के प्रशासक धीरज सिंह गर्ब्याल रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को आश्वसित करते हुए कहा सरकार के निर्देशन में उत्तराखंड शासन नगरीय फेरी नीति नियमावली की समीक्षा कर विकास की योजनाओं में रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को भी सम्मलित कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

जिला अधिकारी नगर निगम प्रशासक धीरज सिंह गर्ब्याल से मिलकर अपनी 5 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपते लघु व्यापारियों में जिला अध्यक्ष राजकुमार एंथोनी, मिथुन अरोड़ा, पवन अरोड़ा, महेश कुमार, मनोज, रामवीर, चमन सिंह, सूरज कुमार, सोनू, नंदकिशोर, विक्रम, शेखर चौधरी, सूरज, अनूप सिंह, अनुज, बाबूराम दुर्गा, देवी सावित्री, सुनीता चौहान, मंजू पाल, सुमन आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।