*संजय चोपड़ा ने हरिद्वार नगर निगम के निर्माण विभाग की लापरवाही के विरुद्ध आंदोलन की दी चेतावनी।*

*हरिद्वार,* विष्णु घाट के स्थानीय कारोबारी रेडी पटरी के लघु व्यापारियों ने एक बैठक का आयोजन किया। बैठक में मुख्य अतिथि लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा रहे। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ लघु व्यापारी नेता पंडित साधु शरण ने की, बैठक का संचालन पिंक वेंडिंग जोन की अध्यक्ष पूनम माखन ने किया। बैठक के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को ईमेल द्वारा अवगत कराया हरिद्वार नगर निगम के निर्माण विभाग द्वारा पूर्व में 18 सितंबर को शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा तीन वेंडिंग जोन के उद्घाटन व चौथे वेंडिंग जोन सेक्टर 2 बैरियर से भगत सिंह चौक की शिलान्यास के किए गए लोकार्पण व उद्घाटन के शिलापट्ट 3 महीने बीत जाने के उपरांत भी हरिद्वार नगर निगम निर्माण विभाग द्वारा घोर लापरवाही के विरुद्ध कार्रवाई की जाने की मांग को प्रमुखता से किया।

इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा 18 सितंबर 2023 को उत्तराखंड सरकार के शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा शहरी आजीविका आत्मनिर्भर भारत मेले के आयोजन के दौरान राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का शुभारंभ किया गया था। इस दौरान योजना में रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स को सम्मलित कर उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार तीन वेंडिंग जोन प्रथम ललतारो पुल, चंडी चौराहा मार्ग दूसरा महिला पिक वेंडिंग जोन रोड़ी बेल वाला, तीसरा ज्वालापुर पुल जटवाड़ा सीतापुर मार्ग और चौथा सेक्टर 2 बैरल से भगत सिंह चौक तक का शिलान्यास व शिलापट्ट का अनावरण किया गया था लेकिन नगर निगम के निर्माण विभाग की अधिशासी अभियंता द्वारा मौके पर शिलापट्ट नहीं लगाई गई है जोकि एक बड़ी जांच का विषय है। संजय चोपड़ा ने यह भी कहा पूरे घटनाक्रम के विषय पर आयुक्त वरुण चौधरी को अवगत कराया जा चुका है लेकिन सभी वेंडिंग जनों में शिलापट्ट न लगने के कारण राज्य सरकार की योजनाओं का प्रकाशन नहीं हो पा रहा है जिससे स्थानीय सभी लाभार्थी कारोबारी लघु व्यापारियों में रूस व्याप्त है। चोपड़ा ने चेतावनी दी यदि शीघ्र ही मौके पर शिलापट्ट नहीं लगाई गई तो नगर निगम के निर्माण विभाग का घेराव कर धरने प्रदर्शन किए जाएंगे।

बैठक में नीरज कश्यप, नंदकिशोर गोस्वामी, कमल पंडित, गौरव सैनी, पुष्पा दास, हेमंत कुमार, ओमप्रकाश कश्यप, वीरेंद्र सिंह, मनोज कुमार, कपिल सिंह, दीपू चंदन दास आदि ने प्रमुख रूप से अपने विचार व्यक्त किए।