मोती बाजार व्यापार मंडल की नई पहल पूरे बाजार में लगवाए अग्नि सुरक्षा कवच योजना के तहत 14 स्थान पर अग्निशमन यंत्र (सिलेंडर) इस दौरान फायर विभाग के अधिकारियों ने व्यापारियों को आग से बचने के बताए उपाय ।
फायर विभाग के अधिकारी कृपाराम शर्मा ने कहा कि यह बहुत अच्छी बात है कि इस तरह के जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं और आग से बचने के उपाय सभी को पता होने चाहिए उन्होंने व्यापारियों को बताया कि आग से कैसे सुरक्षा पाई जाती है उन्होंने बताया कि आग एक ही प्रकार की होती है परंतु विभाग ने उन्हें तेल बिजली धातु सिलेंडर केमिकल आदि पांच तरह से डिवाइड किया है इससे सुरक्षा के उपाय सभी को पता होने चाहिए जिससे कि आग बुझाने वाला व्यक्ति घायल ना हो इस दौरान फायर विभाग के कर्मचारियों ने व्यापार मंडल द्वारा लाये गए फायर सिलेंडर से कैसे आग बुझाई जाती है उसका डेमो भी व्यापारियों को दिया। इस दौरान फायर विभाग के अन्य कर्मी यशपाल राणा शैलेंद्र भट्ट संजय सिंह आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में मोती बाजार व्यापार मंडल के पदाधिकारी ने पूरे व्यापार मंडल में अग्नि शमन सिलेंडर लगाएं व्यापार मंडल के अध्यक्ष आशुतोष वर्मा ने फायर अधिकारियों का धन्यवाद किया और उन्होंने कहा कि आग से सुरक्षा के उपाय सभी को सीखने चाहिए जिससे कि किसी भी आपातकाल स्थिति से निपटा जा सके। उन्होंने बताया कि अग्नि सुरक्षा कवच योजना के तहत मोती बाजार में 14 स्थान पर अग्निशमन यंत्र सिलेंडर लगाए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि आगे भी जनहित व व्यापारी हित में काम करते रहेंगे ।इस दौरान कार्यक्रम में महामंत्री माधव बेदी कोषाध्यक्ष मोहित गर्ग राजेश खुराना आकाश बंसल हिमांशु आडवाणी नवीन अग्रवाल नवीन खंडेलवाल अजय वर्मा राकेश अग्रवाल अवधेश कोठियाल संजय भारद्वाज मनीष गर्ग राधेश्याम रतूड़ी संजय कोठियाल राहुल वशिष्ठ अभिनव बंसल आदि मौजूद रहे