*हरिद्वार,* उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार हरिद्वार नगर निगम द्वारा विकसित किया जा रहे चौथी वेंडिंग जोन सेक्टर 2 बैरियर से भगत सिंह चौक के वेंडिंग जोन के पूर्व में शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा किए गए शिलान्यास की शिलापट्ट वेंडिंग जोन में लगाए जाने से उत्साहित स्थानीय कारोबारी लाभार्थी लघु व्यापारियों ने प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा का स्वागत कर सेक्टर 2 बैरियर प्रांगण में उपलब्धि दिवस मनाते हुए विचार गोष्ठी का आयोजन किया। गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ लघु व्यापारी नेता जय भगवान सिंह ने की, संचालन जिला अध्यक्ष राजकुमार ने किया।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा आगामी 19 जनवरी को लघु व्यापार संगठन का स्थापना दिवस के अवसर पर संगठन की 22 वर्षों की उपलब्धि के साथ नए लघु व्यापारी संगठनों को संगठन में सम्मलित कर मुख्य धारा में लाने के लिए लक्ष्य निर्धारित किए जाएंगे और 20 जनवरी रेडी पटरी दिवस के अवसर पर विशाल जन चेतना रैली निकालकर नगर निगम क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज, जगजीतपुर न्यू सब्जी मंडी, ज्वालापुर, पंत दीप पार्किंग, रोड़ी बेल वाला, कनखल दक्ष मार्ग इत्यादि क्षेत्रों के रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को और संगठित कर नई वेंडिंग जोन बनाए जाने की मांग को प्रमुखता से उठाया जाएगा।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजकुमार ने कहा प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना, उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार नगर निगम प्रशासन द्वारा चौथे वेंडिंग जोन के लाभार्थी सेक्टर 2 बैरियर भगत सिंह चौक में लगभग 55 लघु व्यापारियों ने. वेंडिंग जोन विकसित कर रही कंपनी को बैंक लोन व नगद भुगतान किए जा चुके हैं शीघ्र ही नगर निगम प्रशासन द्वारा वेंडिंग जोन व्यापारी गतिविधियों के लिए संचालित किया जाना न्याय संगत होगा।
चौथे वेंडिंग जोन भगत सिंह चौक सेक्टर 2 बैरियर की शिलान्यास कि शिलापट्ट लगाए जाने से उत्साहित स्थानीय कारोबारी लघु व्यापारियों ने सरकार का आभार जताते हुए विचार गोष्ठी में अपने विचार व्यक्त करते कमल सिंह, सुनील कुकरेती, विमल कुमार वर्षणीय, फूल सिंह, नीतीश अग्रवाल, रिंकू यादव, विजय गुप्ता, सभापति सिंह, प्रवीण कुमार, मनोज मंडल, बबलू तोमर, नरेंद्र सैनी, फरमान अहमद, आजम अंसारी, यामीन अंसारी, तस्लीम अहमद, पूनम माखन, नम्रता सरकार, रजनी तोमर आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।