*सेक्टर 2 बैरल से भगत सिंह चौक के चौथे वेंडिंग जोन के लाभार्थियों ने उत्साहित होकर टाउन बेंडिंग कमेटी के सदस्यों का किया स्वागत*
हरिद्वार, फुटपाथ के कारोबारी रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों को संगठित कर विगत वर्षों से संघर्ष कर रहे लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के प्रयास से उत्तराखंड शासन के निर्देशन में नगरी फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार हरिद्वार नगर निगम प्रशासन द्वारा सेक्टर 2 बैरियर से भगत सिंह चौक के चौथे वेंडिंग जोन के स्थानीय लाभार्थी लघु व्यापारियों ने वेंडिंग जोन में दुकान उपलब्ध कराए जाने से. उत्साहित होकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार प्रकट करते हुए भगत सिंह चौक सेक्टर 2 बेरियल की वेंडिंग जोन की अध्यक्ष नम्रता सरकार महामंत्री आजम अंसारी कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार द्वारा टाउन वेडिंग कमेटी के सदस्य संजय चोपड़ा,कमल सिंह, मोनू तोमर ,तस्लीम अहमद ,आशा देवी, सुमन गुप्ता ,विमल वर्षणीय के प्रतिनिधि सुनील कुकरेती का पटका उड़ाकर फूल माला पहनकर स्वागत के साथ चौथी वेंडिंग जोन के प्रथम लाभार्थी हेमू शर्मा को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा सेक्टर 2 बेरीयल से भगत सिंह चौक के चौथे वेंडिंग जोन में प्रथम रूप से 105. रेडी पटरी के स्थानीय कारोबारी की सूची प्रकाशित की गई है जिसमें लगभग 35लघु व्यापारियों की दुकान आवटीत की जा चुकी है और वेंडिंग जोन को विकसित कर रही कंपनी किरण सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन द्वारा आवेदन की प्रक्रिया के दूसरे चरण में लगभग 20 लाभार्थी बुकिंग करा चुके हैं उन्होंने कहा प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा की दृष्टिगत पूरे प्रदेश में नगर निकायों द्वारा रेडी पट्टी के लघु व्यापारियों सर्व पंजीकरण कर अस्थाई रूप से वेंडिंग जोन के रूप मेंव्यवस्थित किया जा रहा है जो कि हर्ष का विषय है संजय चोपड़ा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल हरिद्वार की लोकसभा सांसद. डॉ रमेश पोखरियाल निशंक क्षेत्रीय विधायकों का आभार प्रगट कर धन्यवाद ज्ञापित करते हैं|
सेक्टर 2 बेरियल भगत सिंह चौक के चौथे वेंडिंग जोन के प्रांगण में टाउन वेंडिंग कमेटी सदस्यों का स्वागत करते स्थानीय लघु व्यापारियों में भारत सिंह सभापति सिंह मुकेश कुमार अभिनव कुमार अवधेश कोटियाल,अभिषेक मित्तल,शांति देवी, जय भगवान, रणवीर सिंह,हर्ष अरोरा, कपिल सिंह. मनोज कुमार मंडल,श्रीमती पूनम माखन, संगीता चौहान आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।