मोती बाजार व्यापार मंडल का चुनाव अंतिम चरण पर पहुंच चुका है 13 फरवरी को मतदान मानसरोवर कांप्लेक्स में किया जाएगा । ऐसे में अध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशी सचेन्द्र झा व आशुतोष वर्मा मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं वहीं महामंत्री पद पर माधव बेदी व राजेश खुराना मैदान में डटे हुए हैं निवर्तमान अध्यक्ष आशुतोष वर्मा ने बताया कि उनके मुद्दे हरिद्वार कॉरिडोर योजना से व्यापारी प्रभावित न हो इसके लिए उनका पूरा संघर्ष, और तीर्थ यात्रियों व व्यापारियों के लिए शौचालय का निर्माण टू व्हीलर पार्किंग का निर्माण पथ प्रकाश की समुचित व्यवस्था व ई-रिक्शाओं को बाजार में बंद करना आदि रहेंगे।  वहीं पूर्व अध्यक्ष रह चुके सचेन्द्र झा ने बताया कि पूर्व में वह मोती बाजार के मुख्य मार्ग पर सीढ़ियां बनवा चुके हैं शौचालय का निर्माण नालों की सफाई सीसीटीवी कैमरे आदि कार्य अपने पूर्व कार्यकाल में करवा चुके हैं उन्होंने बताया कि आने वाले कॉरिडोर के लिए यह हर प्रकार से व्यापारियों के हित की लड़ाई लड़ेंगे । वही इस कड़ी में महामंत्री पद के लिए माधव बेदी व राजेश खुराना ने भी अपनी बात कहीं ।