हरिद्वार:- नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोक चन्द्र भट्ट के निर्देशन और चुनाव अधिकारी चौ. महेश सिंह की अध्यक्षता में हरिद्वार इकाई की एक रेस्टोरेंट में आयोजित बैठक में निर्वाचन प्रक्रिया पूरी हुई। जिलाध्यक्ष पद के लिए सुनील शर्मा द्वारा अपनी दावेदारी छोड़ने पर सुदेश आर्या का निर्विरोध निर्वाचन हुआ है,जबकि महासचिव पद पर एक ही प्रत्याशी का नामांकन होने से मुकेश कुमार सूर्या को भी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया, अन्य पदाधिकारियों में गणेश भट्ट एवं रेखा नेगी उपाध्यक्ष, सूर्या सिंह राणा तथा नवीन कश्यप सचिव, धीरेन्द्र रावत एवं संजय अग्रवाल संगठन मंत्री, प्रभाष भटनागर तथा नवीन पांडे प्रचार मंत्री एवं विनोद चौहान को कोषाध्यक्ष बनाया गया है।चौ. महेश सिंह ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की। इसके अतिरिक्त दस कार्यकारिणी सदस्य भी बनाये गये हैं,चुनावी प्रक्रिया से पूर्व निवर्तमान अध्यक्ष प्रमोद कुमार पाल ने अपने संबोधन में उनके द्वारा कार्यकाल में हुये विभिन्न कार्यक्रमों का विवरण प्रस्तुत करते हुए सहयोग लिए सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को धन्यवाद किया।इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुदेश आर्या ने यूनियन के वार्षिक कलेंडर के अनुसार संगठनात्मक कार्य करने और पत्रकारों हित के लिए हमेशा तत्पर रहने का आश्वासन दिया। महासचिव मुकेश कुमार सूर्या ने भी कहा कि वे संगठन के हित में सभी को साथ लेकर कार्य करेंगे।
इस अवसर पर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोक चन्द्र भट्ट ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी,उन्होंने कहा कि निर्वाचित सदस्यों के लिए जरूरी है कि संगठन को समय देने, संगठन के कार्यों को आगे बढ़ाने, तथा पत्रकार हित में कार्य करने के लिए उन्हें हर समय तैयार रहना चाहिए।उन्होंने कहा कि अनुशासित तथा व्यक्तिगत हित, लोभ-लालच से दूर रहने वाले स्वच्छ छवि के लोग समाजहित में कार्य करेंगे तो संगठन के साथ हम भी आगे बढ़ेंगे,
इस अवसर पर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों में जिलाध्यक्ष सुदेश आर्या, महामंत्री मुकेश कुमार सूर्या,गणेश भट्ट, रेखा नेगी,नवीन कश्यप, विनोद चौहान, संजय अग्रवाल, धीरेन्द्र रावत, प्रभाष भटनागर, नवीन चन्द्र पाण्डेय, अकरम फारूकी, सहित प्रदेश सचिव हरपाल सिंह, प्रदेश कोषाध्यक्ष शशि शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य धनसिंह बिष्ट, सुनील शर्मा, निवर्तमान जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार, विक्रम सिंह सिद्धू, अश्वनी धीमान, विनोद सिंह चौहान, अकरम फारूक, हिमांशु भट्ट, बालकृष्ण शर्मा सहित आदि सदस्य भी उपस्थित रहे।