पिछले काफी समय से बिजली की मार झेल रहे सराय के लोगो को आज इस परेशानी से मुक्ति मिल ही गई बिजली के ट्रांसफार्मर को बदलवाने के लिए गांव के शीर्ष नेता व समाजसेवियों का रहा महत्वपूर्ण योगदान
ओवरलोडिंग की मार झेल रहा ट्रांसफार्मर विद्युत विभाग ने बदला ज्वालापुर सराय रोड पर स्थित दुर्गा विहार विष्णु लोक कॉलोनी का ट्रांसफार्मर आज बदला गया कॉलोनी वासियों को मिलेगी राहत आज दिनांक 18 मार्च को रानीपुर विधायक आदेश चौहान के आदेश पर राजलॉक रेजिडेंशियल सोसाइटी के अध्यक्ष धीरेन्द्र प्रधान, शिव सेना रानीपुर विधान सभा प्रमुख प्रवीण बाटला, देवेश वर्मा प्रभारी बूथ 82, कैप्टन विपिन जोशी, सेवानिवृत्त कार्यक्रम प्रमुख बूथ 82 कार्यकरिणी एवं उपाध्यक्ष विष्णु लोक कालोनी समिति, विशाल शर्मा, अध्यक्ष विष्णु लोक कालोनी समिति, मनीष कुमार ग्राम प्रधान ग्राम सराय, शिवम शर्मा पन्ना प्रमुख एवं कोषाध्यक्ष विष्णु लोक कालोनी समिति एवं राम सिंह नेगी जी, विष्णु लोक कालोनी के अथक प्रयासों से विष्णु लोक कालोनी के पुराने ट्रांसफार्मर की जगह अधिक छमता वाले ट्रांसफार्मर को लगाया गया।
दुर्गा विहारविष्णु लोक कॉलोनीव समस्त प्रयासरत टीम ने विधायक आदेश चौहान का आभार जताया