*हरिद्वार,* भारतीय जनता पार्टी के हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ हरकीपौड़ी ब्रह्मकुंड पर मां गंगा की विशेष पूजा अर्चना कर मां गंगा से आशीर्वाद लेकर अपना नॉमिनेशन फाइल किया। वही उत्साहित कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार लोकसभा भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत का फूल मालाओं से स्वागत कर भाजपा को लोकसभा चुनाव में 5 लाख से अधिक मतों से जीता कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत किए जाने को लेकर भी संकल्प लिया।
वहीं पूर्व मंडी अध्यक्ष, भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय चोपड़ा द्वारा अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किए गए विकास कार्यों को चुनावी मुद्दा बताया संजय चोपड़ा ने कहा भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता उत्साहित होकर भारतीय जनता पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए भाजपा का प्रचार प्रसार कर रहे हैं लोकसभा चुनाव के परिणाम के अनुरूप हरिद्वार से भाजपा अपनी जीत सुनिश्चित करेगी और कांग्रेस का सुपड़ा साफ होना लगभग तय हैं।