हरिद्वार मोती बाजार चौक पर यात्री और होटल कर्मचारी की खाने को लेकर बहस छिड़ गई बात इतनी बढ़ गई कि मामला हाथापाई और मारपीट तक पहुंच गया जिसमें बंगाल से आए यात्री की शर्ट फट गई , इस पर बंगाल के यात्री ने खूब हंगामा किया गनीमत यह रही की मोती बाजार चौक पर ही मौजूद पुलिसकर्मियों की ड्यूटी सोमवती अमावस्या के कारण लगी हुई थी उन पुलिसकर्मियों ने तुरंत सभी को अलग अलग कर दिया। परंतु यात्री के हंगामा को देखते हुए बंगाली तथा और भी तीर्थ श्रद्धालु रुक गए और यात्री के समर्थन में हंगामा करने लगे। जिसे देखते हुए बाजार के महामंत्री ने यात्री और उसके साथ आई महिलाओं के पैर पड़कर माफी मांगी ओर यात्री की फटी शर्ट के बदले उसे नई शर्ट खरीद कर दी तब जाकर यात्री शांत हुआ इस तरह से महामंत्री की सूझबूझ आई काम और मामला हुआ शांत।