सच्चाई के साथ पत्रकारिता कर रहे पत्रकारों को मिल रही जान से मारने की धमकियों,,,, ओर हो रहे हैं जानलेवा हमले ,,,,, अपना जमीर बेचकर जो लोग पत्रकारिता कर रहे हैं वह भर रहे नोटो से जेबे
जिला प्रेस क्लब हरिद्वार के प्रतिनिधि मंडल ने पत्रकार को मिल रही खनन माफियाओं से धमकियों के संबंध में कोतवाली रानीपुर में की सुरक्षा की मांग
हरिद्वार, फिर से पत्रकार को जान से मारने की धमकी मिल रही है हरिद्वार में यह कोई नया मामला नहीं है जब पत्रकार को जान से मारने की धमकी या उस पर जानलेवा हमला न हुआ हो आज भी कई पत्रकार ऐसे हैं जो झूठे मुकदमे में इन माफियाओं के चुगल में फंसकर कोर्ट के चक्कर काट रहे हैं ऐसा ही एक मामला शिवालिक नगर क्षेत्र में रहने वाले पत्रकार केशव चौहान को विगत दो दिनों से खनन माफियाओं द्वारा धमकियां मिल रही थी। जिसको लेकर जिला प्रेस क्लब हरिद्वार का एक प्रतिनिधिमंडल पीड़ित पत्रकार को लेकर कोतवाली रानीपुर पहुंचा। जहां पीड़ित पत्रकार की सुरक्षा तथा दोषी खनन माफियाओं पर कार्यवाही के संबंध में तहरीर दिलवाकर पत्रकार की सुरक्षा की मांग की है। आपको बताते चले की जनपद हरिद्वार के विभिन्न क्षेत्रों में आए दिन खनन माफियाओं के द्वारा अवैध खनन के किस्से और चर्चे आम हो चले हैं। जिसके चलते कई बार कई पत्रकारों के साथ खनन माफियाओं द्वारा मारपीट तक की गई है तथा उन्हें जान से मारने की धमकियां तक दी गई। ऐसा ही एक मामला आज सामने आया है। जिसमें शिवालिक नगर निवासी पत्रकार केशव चौहान को खनन माफियाओं के द्वारा लगातार धमकियां दी जा रही हैं। यही नहीं उनका पीछा तक खनन माफिया द्वारा किया जा रहा है। केशव चौहान के द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार 16 मई की रात्रि वह अपने एक दोस्त को नवोदय नगर में छोड़कर वापस शिवालिक नगर अपने निवास की ओर आ रहे थे। रास्ते में पेंटागन मॉल के पास उन्हें एक अवैध खनन से लदी ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली रोड पर जाती दिखाई दी। जिसकी वीडियो उक्त पत्रकार के द्वारा बना ली गई तथा खनन अधिकारी को उसी वक्त इस विषय में अवगत कराया गया। केशव चौहान के द्वारा दी गई तहरीर में बताया गया है कि अवैध खनन से भरे ट्रैक्टर ट्राली के चालक द्वारा वीडियो बनाए जाने की सूचना अन्य खनन माफियाओं को तत्काल दे दी गई। जिसके बाद रिजवान नाम के एक खनन माफिया द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ पत्रकार केशव चौहान का पीछा कर उसे रास्ते में रोककऱ गाली गलौज करते हुए गाड़ी से बाहर निकालने का प्रयास किया गया। इसी बीच केशव चौहान ने पुलिस को फोन कर अपने साथ हो रही घटना के विषय में पुलिस को जानकारी दी। जिसके चलते कोतवाली रानीपुर पुलिस की चेतक पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिन्हें देखते ही घटनास्थल से खनन माफिया भाग निकले और पत्रकार केशव चौहान की जान बच पाई। पत्रकार केशव चौहान द्वारा उक्त घटना की सूचना पत्रकार हित में कार्य करने वाली अग्रणी संस्था जिला प्रेस क्लब हरिद्वार को दी गई। सूचना मिलने पर जिला प्रेस क्लब हरिद्वार का एक प्रतिनिधिमंडल जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष राकेश वालिया के नेतृत्व में पीड़ित पत्रकार को साथ लेकर कोतवाली रानीपुर पहुंचे। जहां कोतवाली रानीपुर में पीड़ित पत्रकार से एक तहरीर दिलवाकर पत्रकार की सुरक्षा की मांग की गई तथा दोषी खनन माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही की भी मांग की गई। जिला प्रेस क्लब हरिद्वार के अध्यक्ष राकेश वालिया का कहना है कि जिस तरह की घटना पत्रकार के साथ हुई उसे देख कर पत्रकारों की सुरक्षा बेहद जरूरी है। जिसके लिए जिला प्रेस क्लब हरिद्वार संघर्षरत है और पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर विगत कई वर्षों से आवाज उठाता चला आ रहा है। उन्होंने कहा कि पत्रकार हित में जिला प्रेस क्लब हरिद्वार हर उस पीड़ित पत्रकार के साथ है और न्याय दिलाने के लिए हमेशा खड़ा है। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष रूप से पत्रकारिता करने वाले हर पत्रकार के साथ जिला प्रेस क्लब हरिद्वार कंधे से कंधा मिलाकर उसकी ताकत बनकर खड़ा रहेगा। प्रतिनिधिमंडल में महामंत्री अनिल बिष्ट, मनोज कश्यप, सनोज कश्यप सहित कई पत्रकार शामिल रहे।