हरिद्वार श्रवणनाथ व्यापार मंडल में नई कार्यकारिणी के पदाधिकारी सफाई व्यवस्था को लेकर काफी सजग दिखाई दे रहे हैं इसका उदाहरण व्यापार मंडल की सड़कों पर रात को भी देखने को मिल रहा है हाल ही में कुशा घाट के पास एक सीवर लाइन चौक हो गई थी जिसे सीवर का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा था और आने वाले तीर्थ श्रद्धालुओं के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। यह बात जैसे ही व्यापार मंडल के महामंत्री अनुज कोठियाल व कोषाध्यक्ष पंकज मित्तल को पता चली उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए अधिकारियों को फोन किया और रात में खुद खड़े होकर सीवर लाइन खुलवाई अनुज कोठियाल व पंकज मित्तल ने बताया कि सफाई व्यवस्था के लिए जल संस्थान और नगर निगम में ज्ञापन दिया गया है जिसमें व्यापार मंडल की सफाई व्यवस्था के बारे में अधिकारियों को अवगत करवाया गया है

अनुज कोठियाल ने बताया की सब्जी मंडी चौक पर सीवर लाइन का पानी दिन में कई बार सड़कों पर बहता रहता है जिससे आसपास के दुकानदारों के साथ-साथ आने वाले तीर्थ श्रद्धालुओं को भी गंदे पानी में से गुजरना पड़ता जिसके लिए जल संस्थान के अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है तथा कुशा घाट के आसपास व शौचालय की सफाई को लेकर नगर निगम के अधिकारियों को अवगत कराया गया। इस दौरान
मनोज खुराना (उपाध्यक्ष) आशीष गुप्ता बबलू (सलाहकार सदस्य)
देवेंद्र ठाकुर ( कार्यकारिणी सदस्य)
हिमांशु गुप्ता (युवा शहर व्यापार मंडल)भारत भूषण दीपक अत्री
मनीष शर्मा
राघव मेहता
राधेश्याम राठौड़ (सदस्य)
सार्थक कुकरेजा
संजीव दत्ता
सुंदर राठौड़