सतपाल ब्रह्मचारी ने सोनीपत लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने चुनाव जीत लिया है। कांग्रेस के सतपाल ब्रह्मचारी ने भाजपा के मोहनलाल बड़ौली को कड़ मुकाबले में 21816 से हरा दिया है। मोहनलाल बड़ौली करीब एक घंटा पहले हार मान कर काउंटिंग सेंटर से चले गए थे। चुनाव आयोग के डेटा के अनुसार कांग्रेस को 548682 व भाजपा को 526866 वोट मिले हैं। हालांकि इनमें मामूली फेरबदल संभव है। 17 कैंडिडेट्स से ज्यादा वोट 2320 नोटा को मिली हैं।
सोनीपत लोकसभा सीट पर विभिन्न पार्टियों की टिकट एवं निर्दलीय तौर पर 22 प्रत्याशी मैदान में थे। सुबह से ही यहां भाजपा के मोहन लाल बड़ौली व कांग्रेस के सतपाल ब्रह्मचारी के बीच कांटे की टक्कर चलती रही। इनेलो व जजपा के प्रत्याशी यहां कोई खास प्रभाव नहीं जता सके।
हरिद्वार की जनता के दिलों पर राज करने वाले सतपाल ब्रह्मचारी भले ही हरिद्वार में नाकाम रहे परंतु अपने ग्रह क्षेत्र हरियाणा के जिला सोनीपत से उन्होंने लोकसभा चुनाव जीत लिया है उनकी जीत से हरिद्वार वासियो में भारी उत्साह का माहौल है जिसका मुख्य कारण यह है कि सतपाल महाराज जब हरिद्वार नगरपालिका के अध्यक्ष रहे तब उनका कार्यकाल सराहनीय व देखने लायक रहा जिसकी मिसाल आज भी हरिद्वार के वासी देते नहीं थकते हैं सतपाल महाराज के सोनीपत लोकसभा सीट पर जितने से हरिद्वार वासियो का कहना है की हरिद्वार को त्रिवेंद्र सिंह रावत और सतपाल ब्रह्मचारी दो – दो सांसद मिल गए हैं कारण यह है कि सतपाल महाराज भी हरिद्वार की जनता से बहुत प्यार करते हैं उनकी जीत से हरिद्वार कांग्रेस में भी जान पड़ती नजर आ रही है