राजस्थान के श्रीगंगानगर शहर में 3 साल की बच्ची का शव रेलवे ट्रैक पर मिलने से फैली सनसनी
पुलिस ने बच्चे की मां और उसके प्रेमी को किया गिरफ्तार
घटना राजस्थान के श्रीगंगानगर शहर की है जहां पर पुलिस को एक 3 साल की बच्ची का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला घटना को पुलिस ब्लाइंड मर्डर के रूप में देख रही थी जिसके लिए एचएसओ संजीव चौहान की अगुवाई में एक टीम का गठन किया गया पुलिस की जांच में जो बात सामने आई वह चौंकाने वाली थी पुलिस टीम ने मामले की जांच की और कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए मुखबिर की सूचना पर बच्ची की हत्या में उसकी मां सुनीता देवी तथा उसका प्रेमी सनी उर्फ माल्टा को गिरफ्तार किया। एसपी शर्मा ने बताया की सुनीता अपने पति दिनेश से काफी समय से अलग अपने प्रेमी सनी के साथ रह रही थी सुनीता के 5 बच्चे हैं जिसमें से 3 बच्चे पिता दिनेश के साथ रह रहे थे और दो बच्चियां जिसमें से 4 वर्षीय खुशबू तथा 3 वर्षीय किरण सुनीता के साथ ही रहती थी दोनों आरोपियों ने किरण और खुशबू को काफी समय से मारने का प्लान बनाया हुआ था पुलिस ने बताया कि 16-17 जनवरी की रात 3:00 बजे सुनीता ने बच्ची किरण का गला घोट कर उसकी हत्या कर दी और सनी के साथ गंगानगर स्टेशन पर बैठ गई वह दिल्ली जाने वाली ट्रेन में बैठे और फतुही रेलवे स्टेशन से कुछ पहले लक्ष्मीनारायण नहर के पुल पर जब ट्रेन पहुंची तो चलती ट्रेन से बच्ची के शव को नहर में गिराने का प्रयास किया परंतु शव नहर में ना गिरकर रेलवे ट्रैक के पास ही गिर गया उसके बाद वह दोनों दूसरी ट्रेन में बैठ कर वापस श्रीगंगानगर आ गए ।