हरिद्वार में पूर्व मेला अधिकारी दीपक रावत के ट्रांसफर के बाद रिक्त चल रहे कुंभ मेला अधिकारी के पद पर हरिद्वार के जिला अधिकारी व उपाध्यक्ष, हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण विनय शंकर पाण्डेय ने शुक्रवार को अपने वर्तमान पदभार के साथ-साथ विधिवत रूप से कुम्भ मेलाधिकारी, का कार्यभार भी संभाल लिया बताया जाता है कि विनय शंकर पांडे अपने कार्य की दक्षता के लिए सबसे उत्तम माने जाते हैं जिसके तहत ही सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है ।उन्होंने हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण कार्यालय पहुंचकर, ग्रहण किया।
इस अवसर पर अपर मेलाधिकारी/एचआरडीए सचिव उत्तम सिंह चौहान, विशेष कार्याधिकारी, कुम्भ मेला महेश शर्मा सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।