हरिद्वार में एक ऑडियो इस समय हर मोबाइल पर घूम रहा है जिसमें एक व्यक्ति द्वारा अवैध खनन की शिकायत लेखपाल से की जा रही है शिकायतकर्ता ने जैसे ही उन्हें अवैध खनन के बारे में बताना शुरू किया लेखपाल साहब भड़क उठे उनका कहना था कि क्या पटवारी खाली घूम रहे हैं जो खनन के मामले को भी देखें उन्होंने कहा की खनन के मामले देखने के लिए अलग से खनन विभाग बना हुआ है शिकायतकर्ता ने जब उनसे खनन विभाग का नंबर और अधिकारी का नाम पूछा तो वह फिर से भड़क उठे । शिकायतकर्ता ने डीएम से कार्रवाई की मांग की है।
ज्वालापुर सुभाष नगर निवासी आदित्य शर्मा ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि गंग नहर बंदी के दौरान भारी मात्रा में खनन सामग्री निकाली गई थी यह सामग्री एक बरसाती नदी से निकाल कर स्टॉक करी गई है अब यह खनन माफिया खनन सामग्री को लगातार बेचने में लगे हुए हैं जिसकी शिकायत पूर्व में एसडीएम पूर्ण सिंह राणा से की गई थी एसडीएम के निर्देश पर पहले तो लेखपाल ने स्वयं मौके पर आने की बजाय अपने किसी साथी को भेज दिया था साथी भी महज खानापूर्ति कर वहां से चला गया अब लेखपाल से अवैध स्टॉक पर कार्रवाई की मांग की तो वह भड़क उठे मामला अब जिला अधिकारी के संज्ञान में है