हरिद्वार , ज्वालापुर क्षेत्र के हरीलोक कॉलोनी में हरिद्वार के नामी दवा व्यवसाई शशांक पालीवाल व उनकी पत्नी शिप्रा पालीवाल लखनऊ से 2 साल पहले एक किशोरी को यह कहकर हरिद्वार ले आई कि वह उसे पढ़ा लिखा कर अच्छी तालीम दिलवा देंगे परंतु हरिद्वार लाकर उन्होंने युवती से महज अपने घर का काम ही नहीं करवाया बल्कि बात बात पर उसे मारपीट कर यातनाएं दी किशोरी के बाल भी उन्होंने महज इसलिए कटवा दिए कि कहीं खाने में उसके बाल ना गिर जाए। शिकायत मिलने पर पुलिस ने दवा व्यवसाई शशांक पालीवाल के घर की छानबीन की तो युवती घर में काम करती हुई पाई गई जिसके जख्म इस बात का गवाह है कि 2 साल से उसने कितनी यातनाएं झेली होंगी युवती के शरीर पर जगह-जगह जख्मों के निशान व कई जगहों से तो अभी भी खून बह रहा था ज्वालापुर पुलिस ने युवती को अपनी सुरक्षा में ले लिया है वहीं पुलिस ने बताया की युवती के संबंध में लखनऊ पूछताछ की जा रही है जिसमें उसकी उम्र तथा उसके परिवार वालों के बारे में पता किया जाएगा तथा आरोपियों के ऊपर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है