हरिद्वार में साईं बाबा के धाम शिरडी से पैदल चलकर महादेव की सवारी नंदी महाराज हरिद्वार कनखल क्षेत्र में पहुंच गए हैं उनके साथ चार लोग और भी हैं उनका कहना है की वह दक्ष मंदिर के दर्शन कर बाबा केदार धाम बद्री धाम की यात्रा कर वापस लौटेंगे नंदी महाराज को देखने के लिए कनखल में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई नंदी महाराज के बड़े-बड़े सिंह लोगों के आकर्षण का केंद्र बन रहे थे तथा लोगों ने नंदी महाराज के साथ खूब जमकर सेल्फी ली