कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने अचानक एक बैठक में इस्तीफे की बात कह डाली जिससे उत्तराखंड की राजनीति में एक भूचाल सा आ गया मनाया जा रहा था कि हरक सिंह रावत इस्तीफा देकर अब कांग्रेस का रुख कर लेंगे। कद्दावर नेता होने के साथ-साथ वह और भी कई विधायकों को तोड़ सकते हैं। इसी राजनीतिक भूचाल को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने एक प्रेस वार्ता कर शांत कर दिया। मदन कौशिक ने कहा की अपने क्षेत्र के मंत्री व विधायक होने के नाते विकास के लिए उन्नति के लिए अगर कोई विधायक मांग करता है तो वह अनुचित नहीं है तथा कोई भी इस्तीफा ना दिया गया है ना ही हुआ है