कोलकाता के म्यूजिक मेडिटेशन प्रोजेक्ट द्वारा हर की पौड़ी पर शिव भजन प्रस्तुत किए गए जिसमें अलग-अलग तरह के रागो की जुगलबंदी के साथ-साथ मन की शांति के लिए भी राग प्रस्तुत किए गए
कोलकाता से आए भजन गायक सरोद बाबा व गायकी माता ने सुर संगीत की जुगलबंदी के साथ हरकी पौड़ी ब्रह्मकुंड पर गंगा आरती से पहले मां गंगा की स्तुति कर शिव भजनों को प्रस्तुत किया भजनों को सुन कर दूर-दूर से आए तीर्थयात्री भी मंत्रमुग्ध हो गए सरोद बाबा व गायकी माता ने बताया कि 2019 में इंडियन गवर्नमेंट की तरफ से उन्हें अफगानिस्तान के काबुल शहर में इंडियन एंबेसी तथा अफगानिस्तान इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ म्यूजिक में कार्यक्रम करने वाइट पासपोर्ट द्वारा भेजा गया था जहां दोनों जगह कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया तथा 2014 से लगातार हर की पौड़ी पर मां गंगा के भजन शिव भजन व मन की शांति के लिए अनेक रागो को प्रस्तुत करते आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि हरिद्वार में मां गंगा के प्रति उनका लगाव व मां गंगा का आशीर्वाद हमें सदैव मिलता रहता है तथा आने वाले समय में भी मां गंगा के चरणों में हम इस तरह की प्रस्तुति कर सकें ऐसी इच्छा के साथ ही हम यहां हरिद्वार आते हैं इस अवसर पर गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा महामंत्री तन्मय वशिष्ठ सभापति कृष्ण कुमार शर्मा सिद्धार्थ चक्रपाणि नितिन गौतम गोपाल प्रधान वीरेंद्र कौशिक शैलेंद्र मोहन देवेंद्र कौशिक आशीष मारवाड़ी यतींद्र सीखोला सुमित श्रीकुंज आशीष गुप्ता संजय बंसल वंश गोयल परीक्षित कौशिक आदि उपस्थित रहे