ससुराल वाले करते थे बुलेट मोटरसाइकिल व ₹100000 की मांग

हरिद्वार घटना थाना सिडकुल की है जहां पर एक नवविवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है नव विवाहिता के पिता अजय पाल सिंह गांव पसरा जिला शहजानपुर ने पुलिस को सूचना दी की उसकी बेटी शिखा देवी का विवाह 22 जून 2021 को अमित सिंह निवासी सिंधौली जिला शाहजहांपुर के साथ हुई थी शादी के समय अजय पाल सिंह ने अपनी बेटी की शादी में किसी बात की कसर नहीं छोड़ी जिसमें नगद रुपए तथा घर का सारा जरूरी सामान दिया था जिसके बाद अमित हरिद्वार सिडकुल मैं आकर रहने लगा तथा यहीं पर काम कर रहा था परंतु वह समय-समय पर शिखा से बुलेट मोटरसाइकिल तथा ₹100000 की मांग करता था तथा समय-समय पर मारपीट भी करता था यह बात शिखा ने अपने घर वालों को भी बताई थी मांग पूरी ना होने पर अमित ने शिखा को उसके घर शाहजहांपुर भेज दिया तब से शिखा वहीं पर रह रही थी अभी 25 नवंबर को अमित व उसके घर वाले शिखा को वापस हरिद्वार ले आए जिसके बाद 25 दिसंबर को ससुराल वालों ने उसकी बेटी की फांसी पर लटका कर हत्या कर दी सिडकुल के थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल ने बताया की अजय सिंह की तरफ से ससुर शिवराज सिंह विनीता बबीता कविता व दामाद हरिओम तथा पति अमित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है