*हरिद्वार  रेडी पटरी के लघु व्यापारियों ने अपनी 03 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में तुलसी चौक से नगर निगम आयुक्त के कार्यालय तक जुलूस निकालकर जोरदार प्रदर्शन के साथ अपनी मांगों को दोहराया। रेड़ी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों ने संयुक्त रुप से मुख्य नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती को सार्वजनिक तौर पर अवगत कराया प्रतिदिन कूड़ा उठा रही कंपनी द्वारा लघु व्यापारियों से प्रतिदिन सफाई व्यवस्था के नाम पर ₹150/- वसूल किए जा रहे हैं वही उत्तरी हरिद्वार के प्रस्तावित तीन वेंडिंग जोन का टेंडर प्रक्रिया के साथ सेक्टर- बैरियल से भगत सिंह चौक के वेंडिंग जोन की आवेदन की प्रक्रिया बुकिंग शुरू किए जाने की मांग की।

इस अवसर पर लघु व्यापारियों को आश्वासित करते हुए मुख्य नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने कहा किसी भी रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारी से यदि कंपनी द्वारा न्यूनतम यूजर चार्ज से अधिक लिया जाएगा तो कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा शीघ्र ही उत्तरी हरिद्वार के तीन वेंडिंग जोन जो कि प्रस्तावित हैं, उसकी टेंडर प्रक्रिया ई- टेंडरिंग के माध्यम से की जाएगी और सेक्टर- 2 बैरियल भगत सिंह चौक के वेंडिंग जोन सर्वे की प्रक्रिया प्रचलन में है उसे पूरा कर निर्माण के कार्य के साथ आवेदन प्रक्रिया बुकिंग का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा।

इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा उत्तराखंड सरकार के संरक्षण में राज्य फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार वेंडिंग जोन में व्यवस्थित व स्थापित किए जाने की कार्रवाई प्रचलन में है नगर निगम प्रशासन द्वारा शहरी क्षेत्र में कूड़ा उठा रही कंपनी द्वारा रेडी पटरी के लघु व्यापारियों से निर्धारित यूजर चार्ज अधिक वसूली यदि की जाती है तो उसके खिलाफ संघर्ष जारी रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा उत्तरी हरिद्वार के सभी वेंडिंग जोन का कार्य तीव्र गति से किया जाना न्याय पूर्ण होगा। चोपड़ा ने यह भी कहा पंतदीप पार्किंग में जिस प्रकार से रोड़ी बेलवाला का पिंक वेंडिंग जोन बनाया गया उसी की तर्ज पर पंतदीप पार्किंग व अन्य पार्किंग को के समीप वेंडिंग जोन बनाया जाना न्याय संगत होगा।

नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती से अपनी मांग करते लघु व्यापारियों में लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय प्रवक्ता राजेंद्र पाल, उत्तरी हरिद्वार लघु व्यापार एसो. की इकाई अध्यक्ष दलीप गुप्ता, राजाराम, हरपाल सिंह, आशीष शर्मा, रवि प्रभारी, महेंद्र सैनी, कुंदन ठाकुर, राजू गुप्ता, राजकुमार एंथनी, आशीष गुप्ता, विकास सक्सेना, दीपक कश्यप, विजय कुमार, विनोद सोनी, रामेश्वर शाह, विजय यादव, लालचंद गुप्ता, विजय कुमार, भोला यादव, ऋषि पाल, दीपक महारा, उर्मिला देवी, आशा देवी, सुमित्रा देवी, पुष्पा दास, मंजू पाल, सीमा गुप्ता, नीतू कुसुम, लता, उमा मिश्रा, सीमा रावत आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।