पूर्व अध्यक्ष ने भरा पर्चा
हरिद्वार का दिल मोती बाजार व्यापार मंडल के चुनाव नजदीक आ गए हैं जिसके तहत 4 उम्मीदवारों ने अपना फॉर्म जमा कराया है। चुनाव अधिकारी प्रत्यूष मणि गर्ग ने बताया की मोती बाजार व्यापार मंडल के द्विवार्षिक चुनावों के तहत 3 पदों पर चुनाव होना है,, अध्यक्ष महामंत्री और कोषाध्यक्ष जिसमें अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवार तथा महामंत्री पद के लिये दो उम्मीदवारो ने अपना पर्चा जमा करवाया है कोषाध्यक्ष पद के लिए कोई पर्चा नहीं भरा गया। अध्यक्ष पद के लिए पूर्व अध्यक्ष सचेंद्र झा तथा आशु वर्मा ने पर्चा जमा करा तथा महामंत्री पद के लिए राजेश खुराना व माधव बेदी ने पर्चा जमा करवाया है कोषाध्यक्ष पद के लिए कोई भी उम्मीदवार सामने नहीं आया प्रत्युुुुुष मणि गर्ग ने बताया की चुनाव की प्रक्रिया 7 तारीख शुक्रवार सुबह 12:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक होगी।