लंबे समय से वेंडिंग जोन की मांग करने वाले लोग अचानक ही आज वेंडिंग जोन के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं उनका कहना है की वेंडिंग जोन में नेताओं द्वारा बहुत मोटी धांधली की गई है अब उन्हें यह वेंडिंग जोन नहीं चाहिए।हरिद्वार में महिलाओं के लिए पास हुए पिंक वेंडिंग जोन का रोड़ी बेलवाला के लघु व्यापारी पुरजोर विरोध कर रहे हैं जिसके लिए उन्होंने आज रोड़ी बेलवाला में जोरदार धरना प्रदर्शन किया ।उनका कहना है कि हम लोग 30 35 साल से यहां पर अपना छोटा मोटा रोजगार कर रहे हैं अब सरकार द्वारा यहां पर वेंडिंग जोन बनाया जा रहा है। जिसमें की हम लोगों के नाम नहीं है आपको बता दें की महिलाओं के लिए पिंक वेंडिंग जोन सरकार की तरफ से रोड़ी बेलवाला में बनाया जा रहा है परंतु महिलाओं का भी कहना यह है कि जब सर्वे हुआ तब हमने अपना नाम लिखवाया था परंतु अब हमारे को ना तो दुकान में दी जा रही है ना ही यहां पर छोटा मोटा व्यापार करने दिया जा रहा है अब हमें यहां से उजाड़ने की नीति बनाई जा रही है जबकि हम लोग 625 लघु व्यापारी हैं और वेंडिंग जोन सिर्फ 100 के लिए है । उसके बावजूद भी हम लोगों का उसमें नाम नहीं आया जबकि नेताओं द्वारा कुछ दुकानें बाहरी व्यक्तियों को दे दी गई है।वहीं भाजपा के पार्षद किशन बजाज ने कहा कि 625 लोग रोड़ी बेलवाला में अपना रोजगार करते हैं और सरकार द्वारा जो दुकाने इन्हें दी जा रही हैं उनकी कीमत ₹160000 है जिसमें ₹30000 इन्हें पहले किसके रूप में देने थे बाकी के पैसे इन्हें लोन के रूप में चुकाने थे परंतु बैंक वालों ने इनके लोन इसलिए कैंसिल कर दिए कि इन लोगों की सिविल खराब थी जिस कारण अब 100 लोग भी वेंडिंग जोन के पात्र नहीं बन पाए किशन बजाज ने कहां की हरिद्वार के विधायक व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के संज्ञान में भी यह मामला है उन्होंने आश्वासन दिया है कि इसे लागू नहीं किया जाएगा।
लघु व्यापारियों के नेता मौसम कुरैशी ने कहा की लघु व्यापारियों को उजाड़ने के बाद यह खोके लगाने का काम चल रहा है। जबकि सर्वे में जो नाम लिखे थे आज वह नाम तो 2/ पर्सेंट भी लिस्ट में नहीं आए हैं उन्होंने कहा कि अगर व्यवस्था ना बनी तो 1996 में तथा वैष्णो देवी मंदिर में जिस प्रकार भगदड़ मची है यहां भी मच जाएगी उन्होंने कहा की यह खोके हमें नहीं मिल रहे हैं क्योंकि सर्वे के हिसाब से 2 परसेंट नाम भी हम लोगों के लिस्ट में नहीं आए। मौसम कुरैशी ने कहा कि हमने एमएनए साहब को इस बारे में बताया था परंतु कोई भी सुनवाई नहीं हुई। जिसके लिए उन्होंने जिला अधिकारी को भी ज्ञापन दिया है ।उनका कहना है कि हमें खोके नहीं चाहिए हम जैसे व्यवसाय कर रहे हैं वैसे ही हमें करने दिया जाएं। इस दौरान लंबे समय से वेंडिंग जोन की मांग करने वाले संजय चोपड़ा को भी नेता मानने से इनकार कर दिया उनका कहना है कि अब हमारे नेता मोनू है इसी कड़ी में राजेश और मुन्नी ने भी अपनी अपने कार्ड दिखाते हुए कहा कि यह पीले कार्ड जब बनाए गए थे। तब हमें दुकानों का आश्वासन दिया गया था परंतु हमें कुछ नहीं मिला है।