15 महीने का कार्यकाल बाकी है हाईकोर्ट में है मामला

हरिद्वार की कृषि मंडी समिति में अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष के शासन द्वारा नियुक्ति होने पर कृषि मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि मैंने पहले भी इस मामले में आपत्ति उठाई थी अभी भी मेरा 15 महीने का कार्यकाल शेष बचा हुआ है जबकि समय-समय पर मैंने शासन को अपने बारे में बता दिया था, जिससे कि शासन से कोई भी गलती ना हो । मेरा मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है और जब कोर्ट का फैसला आएगा तो वह फैसला सबको माननीय होगा चोपड़ा ने भाजपा के शीर्ष नेताओं के बारे में बोलते हुए कहा कि उन्हें कहना चाहिए था कि हम आपको एडजस्ट नहीं कर पा रहे हैं भाजपा के बड़े नेताओं को बातचीत करनी चाहिए थी । जबकि राज्य में चुनाव आचार संहिता लग चुकी है ऐसे में नियुक्ति करना गलत है और अब यह बैक डेट में खेल खेला जा रहा है और अगर जल्द ही यह नियुक्ति रद्द हुई तो मैं निर्वाचन आयोग तथा कोर्ट जाऊंगा।