हरिद्वार की कृषि मंडी समिति के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति होने के विरोध में पूर्व कृषि मंडी समिति के अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि मैं ज्वालापुर कृषि मंडी उत्पादन समिति हरिद्वार यूनियन के अध्यक्ष पद पर शासन द्वारा 2016 में नियुक्त किया गया था। परंतु कुछ कारणवश पूर्ववर्ती सरकार द्वारा अन्याय पूर्ण रूप से मेरे कार्यकाल को बाधित कर दिया गया जबकि मेरा अभी 2 वर्ष का कार्यकाल शेष रहा था। अपने कार्यकाल को न्याय संगत रूप से पूर्ण करने के लिए मेरे द्वारा माननीय उच्च न्यायालय मुख्य न्यायाधीश के यहां स्पेशल पिटीशन संख्या 533 / 2019 डबल बेंच में विचाराधीन है । संजय चोपड़ा ने नियुक्ति को न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन भी बताया उन्होंने कहा कि राज्य में आदर्श आचार संहिता लग चुकी है ऐसे में किसी भी पद पर नियुक्ति करना न्याय संगत नहीं है। उन्होंने चुनाव आयुक्त को जल्द से जल्द नियुक्ति रद्द करने की अपील की है।