हरिद्वार:    अंकिता भंडारी की निर्मम हत्या को लेकर विरोध प्रदर्शन तेज होते जा रहे हैं जिस प्रकार ऋषिकेश चिल्ला के एक रिसोर्ट में 19 वर्षीय अंकिता भंडारी की निर्मम हत्या कर और साजिश रचकर सबूतों को मिटाने का प्रयास किया। उसको देखते हुए सभी सामाजिक संगठन सड़कों पर उतर कर अंकिता भंडारी के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं इसी कड़ी में आज हरिद्वार के बिरला घाट पर पूर्व कृषि मंडी उत्पादन समिति के अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ अंकिता भंडारी की आत्मा की शांति के लिए दीपदान कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।इसी के साथ ही मुख्यमंत्री से अपील करी कि इस प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए संजय चोपड़ा ने कहा कि उत्तराखंड का हर आदमी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से अपेक्षा करता है कि जल्द से जल्द महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक सेल गठित हो जिसमें महिलाओं के साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार करने वाले पर जल्द से जल्द शिकंजा कसा जाए संजय चोपड़ा ने कहा की उत्तराखंड में महिला सुरक्षा के प्रति ऐसा सेल गठित हो जिसकी मिसाल दूर दूर तक दी जा सके। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तरफ से की गई कार्रवाई को उन्होंने स्वागत योग्य बताया। संजय चोपड़ा ने कहा की इस मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए जिससे पता चल सके कि इसमें कोई और भी व्यक्ति अगर शामिल है तो उस पर भी शिकंजा कसा जाए

इस अवसर पर ओमप्रकाश भाटिया वरिष्ठ शिक्षक घनश्याम सिंह सोनू रावत योगेंद्र देवेश गुप्ता राजेंद्र पाल मनोज कुमार सचिन आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे