श्री रामलीला कमेटी रजिस्टर्ड हरिद्वार द्वारा आज सोमवार को भगवान श्री राम की बारात को पूरे नगर में घुमाया गया इस दौरान बाहर शहर के कई बैंडों ने आकर्षक धुनें बजाकर भगवान राम की स्तुति गाई। आने वाले तीर्थ श्रद्धालु व स्थानीय नागरिकों ने जगह-जगह पर भगवान राम माता सीता की पूजा अर्चना करी । रामलीला कमेटी के सदस्यों द्वारा पूरे शहर में श्री राम विवाह भाजी भी वाटी गई