महामंत्री बनी कामिनी मिश्रा
कोषाध्यक्ष रितु अग्निहोत्री
उपाध्यक्ष पूनम दुआ
हरिद्वार,, फुटपाथ के कारोबारी रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों के सामूहिक संगठन लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने संगठन का विस्तार करते हुए राज्य सरकार के निर्देशन में नगर निगम प्रशासन द्वारा रोड़ी बेलवाला में विकसित किए गए महिला पिंक वेंडिंग जोन का संगठनात्मक गठन करते हुए सर्वसम्मति से अध्यक्ष पूनम माखन को मनोनीत किया महामंत्री कामिनी मिश्रा कोषाध्यक्ष रितु अग्निहोत्री उपाध्यक्ष पूनम दुआ सदस्य श्रीमती तनु ,गुंजन सैनी, सुनीता मंडवाल ,रामदेवी निरंजन, बृज रानी, नीलम, भारतीय बिष्ट संरक्षक पुष्पा दास नई जिम्मेदारी के साथ मनोनीत किये मुख्यमंत्री उद्यमिता सहायता समूह राष्ट्रीय आजीविका मिशन उत्तराखंड नगरी फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार प्रथम चरण में सहायता समूह महिलाओं वह महिला स्ट्रीट वेंडर्स को स्वरोजगार देने के लिए 100 महिलाओं के आवंटन की प्रक्रिया नगर निगम प्रशासन द्वारा पूर्ण की जा चुकी है पिंक वेंडिंग जोन के उद्घाटन लोकार्पण की मांग को लेकर शीघ्र ही लघु व्यापार एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर मूलभूत सुविधाओं के साथ उद्घाटन की मांग को दोहराएगा
इस अवसर पर लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना के तहत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में धर्मनगरी हरिद्वार में देश का सबसे पहला महिला पिंक वेंडिंग जोन कि लगभग लाभार्थियों की आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण की जा चुकी है शीघ्र ही बाजार का संचालन नगर निगम प्रशासन की अगुवाई में किया जाना न्याय संगत होगा उन्होंने कहा शीघ्र ही एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर रोड़ी बेलवाला में अरसे से कारोबार कर रहे सभी महिला पुरुष फुटपाथ के कारोबारी रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को व्यवस्थित व स्थापित किए जाने की मांग को लेकर वर्ष 2018 के सर्वे के अनुसार 500 रेडी पटरी के लघु व्यापारियों की क्षमता के वेंडिंग जोन विकसित किए जाने की मांग को दोहराया जाएगा उन्होंने यह भी कहा मां गंगा के घाटों पर फूल प्रसाद चूड़ी बिंदी माला गंगा जली बेचने वाले सभी लघु व्यापारियों का सत्यापन कर राज्य सरकार के संरक्षण में शोषण मुक्त रोजगार दिए जाने के लिए मेरे प्रयास जारी रहेंगे
नवनियुक्त पिंक वेंडिंग जोन की अध्यक्ष पूनम माकन ने सभी पिंक वेंडिंग जोन की महिलाओं का धन्यवाद ज्ञापित किया महिला पिंक वेंडिंग जोन के अध्यक्ष पूनम मकान का स्वागत करते सुनीता चौहान नम्रता सरकार आशा कश्यप, सुमन गुप्ता, मीरा देवी, मनोज मंडल, जय भगवान ,राकेश कुमार, विजेंदर सिंह आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष राजेंद्र पाल ,नईम सलमानी ने संयुक्त रूप से किया