मां चंडी के पावन पर्व चंडी चौदस पर भक्तों श्रद्धालुओं ने चंडी माता के दर्शन कर मन इच्छा की कामना की इसी दौरान पूर्व मंडी अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने बताया मां चंडी के आशीर्वाद से घर में धन में वृद्धि मनोकामना है मां के दर्शन मात्र से ही पूरी हो जाती है। संजय चोपड़ा ने बताया कि बड़े बड़े योद्धा जब युद्ध के लिए जाते थे तो मां चंडी के दर्शन करके जाते थे और वह युद्ध भी निश्चित रूप से जीते थे मां चंडी ने कई राक्षसों का वध कर संसार का कल्याण किया है